Bank Se Personal Loan Kaise Le जाने 5 आसान तरीका

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में बैंक से लोन कैसे लें (Bank Se Loan Kaise Le) में स्वागत है आपका। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं कभी -कभार ऐसा समय आता है की हमें अपना कोई बड़ा काम करना होता है और इसे करने के लिए हमारे पास अधिक धनराशि नहीं होती है। ऐसे में इंसान के पास दो विकल्प बचते हैं या तो वो कहीं न कहीं से उधार पैसे ले ले या फिर बैंक से लोन ले ले जो की अच्छा विकल्प है। अगर आपको जरूरत के समय कहीं से पैसे नहीं मिलते है तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको बैंक से लोन कैसे लें (Bank Se Loan Kaise Le) की सारी प्रक्रिया बताई है, तो चलिए बढ़ते हैं आगे आर्टिकल की तरफ

बैंक से लोन कैसे लें Bank Se loan Kaise Le

बैंक से लोन लेने के लिए आप बैंक में जाकर अपने लोन लेने के उद्देश्य एवं आप किस प्रकार का लों लेना चाहते हैं के विषय में बता सकते हैं एवं बैंक से लोन के विषय में जानकारी ले सकते हैं। आज के समय में आपको लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिसियल वेबस्ती पर जाकर भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं एवं अपने डॉक्युमेंट्स अनलाइन ही जमा कर सकते हैं। इसके बाद लों की राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है। प्रत्येक बैंक की ब्याज दरें अलग – अलग होती हैं आप अपनी क्षमता अनुसार लोन की राशि उठाकर उसकी किश्त की राशि का विकल्प चुन सकते हैं।

पर्सनल लोन कैसे लें (How To Apply For Personal Loan)

पर्सनल लोन कैसे ले (Bank Se Loan Kaise Le) जानने से पहले हम आपको पर्सनल लोन क्या होता है इसके बारे में बता देते हैं। पर्सनल लोन या व्यक्तिगत लोन अपने निजी कार्यों के लिए लेता है आप अगर अपना कोई निजी काम करवाना चाहते हैं जिसके लिए आपको पैसों की जरूरत है तो पर्सनल लोन सबसे अच्छा है और आप इसे बड़ी आसानी से ले सकते हैं। पहले के समय में पर्सनल लोन या अन्य लोन लेने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन आज के समय में बैंकों ने लोन लेने के कई विकल्प दे रहे हैं

अब आप कई प्रकार के लोन ले सकते हैं और वो भी कम समय में। आज के समय में आपको किसी भी बैंक द्वारा बड़ी आसानी से पर्सनल लोन मिल जायेगा और इसके लिए आपको गारंटी के तौर पर कोई वस्तु भी नहीं रखनी होती है। बस आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है और कुछ समय की प्रॉसेसिंग के बाद आपको पर्सनल लोन दे दिया जाता है। जिसकी किश्त आपके मासिक वेतन अनुरूप बनाई जाती है ताकि आप आसानी से लोन की किश्त जमा कर सकें।

पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria For Personal Loan)

पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है एवं इसके साथ ही पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक में कुछ निम्न योग्यताएं भी होना जरूरी है :

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक नौकरीपेशा होना चाहिए एवम उनकी मासिक आय न्यूनतम 15 हजार होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे  अधिक होना चाहिए।
  • स्थिर रोजगार वाले आवेदकों को कुल 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए एवम वह 1 साल से एक ही पेशे में कार्यरत हो।
  • स्वयं रोजगार वाले आवेदक न्यूनतम 2 सालों से एक ही पेशे में होना चाहिए।

पर्सनल लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज ( Personal Loan Required Documents )

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी, जो की इस प्रकार है :

आईडी प्रूफ ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
आय प्रमाण पत्र ( रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट,आधार कार्ड)
निवास प्रमाण पत्र स्वयं की वर्तमान समय में खींची गई पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
स्वयं का मोबाइल नंबर

तुरंत लोन कैसे लें

कभी कभी ऐसा समय आ जाता है की हमें अचानक से बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ जाती है और उस समय हमारे पास भी इतनी रकम नहीं होती है। ऐसे टाइम पर जब आपके करीबी पैसे देने से मना कर देते हैं तो आपके पास बैंक से लोन लेने का एक मात्र ऑप्शन बचता है लेकिन इसके कागज़ी कार्यवाही में काफी समय लगता है तो क्या ऐसा हो सकता है की हम तुरंत लोन लें सकें। हां ऐसा बिल्कुल हो सकता है आप तुरंत लोन ले सकते हैं ऐसी कई बैंक हैं जो आपको तुरंत लोन प्रदान करती है।

इसके लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है एवं आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना भी अनिवार्य है। अगर आप पहले भी लोन ले चुके हैं और आपने समय पर उसकी किश्त भरी है तो आपको पर्सनल लोन तुरंत ही आसानी से मिल जायेंगा। वहीं अगर आप पहली बार भी इस लोन को ले रहे हैं तो कोई समस्या नहीं है बस आपको बैंक द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट्स और कंडीशंस को जान लेना है इसके बाद बैंक द्वारा कुछ जरूरी प्रोसेस को करने के बाद आपको पर्सनल लोन दे दिया जाता है वहीं अगर आप बैंक जाने के झंझट से बचना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी लोन ले सकते और इसके पैसे आप बाद में दी गई तिथि पर किश्त के रूप में चूका सकते हैं।

आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा

लोन लेना अब और भी आसान हो गया है क्योंकि अब आप आधार कार्ड से 10,000 रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। स्टेट बैंक, कोटक बैंक सहित कई ऐसी अन्य बैंक हैं जो आधार कार्ड पर पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करते हैं। आप ऑनलाइन ही घर बैठे इन बैंक से आधार की मदद से लोन ले सकते हैं इसके अलावा आपके अन्य कुछ दस्तावेज जैसे आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ आदि भी लग सकता है।

इन बैंकों से आधार कार्ड से लोन लेने पर उसे आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है आप अपने अनुसार बैंक द्वारा दी गई किश्त राशि को चुन सकते हैं की आप महीने की कितनी किश्त जमा कर पाएंगे। बस इसके बाद आपको दी गई तारीख को किश्त के पैसे भरने है जिससे आपके ऊपर Bank के पैसे चुकाने का भार भी नहीं रहेगा और आपका पर्सनल लोन का काम भी हो जाएगा। इस प्रकार से आपको घर बैठे ही वन क्लिक पर बड़ी ही आसानी से लोन मिल जाता है।

सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा

यूं तो प्राइवेट बैंक से लोगों को आसानी से लोन मिल जाता है लेकिन भी कई लोगों को सरकारी बैंक से लोन लेना ज्यादा फायदेमंद दिखता है इसके अलावा सरकार भी ऐसी कई स्कीम निकलती है। सरकारी बैंक से लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे इसमें कोई हिडन चार्जेस नहीं होते, इनकी ब्याज दरें कम होती है, कई सरकारी बैंक किसी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क, प्री पेमेंट शुल्क, for क्लोजर शुल्क आदि नहीं लेते हैं।

सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए आप सीधा बैंक जाकर वहां से लोन लेने हेतु फॉर्म भरकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। इसके बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन होने के पश्चात बैंक आपको दिए जाने वाले लोन की शर्तों एवं नियमों को पूर्ण रूप से लिखित में बताएगा। आपके लिखित रूप में सहमत होने एवं हस्ताक्षर करने के पश्चात आपके नाम का लोन पास कर दिया जाता है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी कुछ इसी तरह की प्रक्रिया को फॉलो करके अपना लोन सेंक्शन करवा सकते हैं जो की बहुत ही आसान है।

कम ब्याज दर पर लोन कैसे लें

कम ब्याज दर पर लोन लेने हेतु सरकारी बैंक सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक के मुकाबले कम ब्याज दर पर लोन देती है वहीं सरकारी बैंक से लिए जाने वाले लोन अधिक सुरक्षित होते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी प्राइवेट बैंक से भी लोन ले सकते हैं इसके लिए आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसका ऐप डाउनलोड करके वहां से सीधा ही वन क्लिक पर लोन ले सकते हैं या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। वहीं अगर आपको 5, 10 या 15 हजार तक का लोन लेना है तो आप ऑनलाइन लोन लेकर महीने के महीने बड़ी ही मामूली रकम में इसे चुका सकते हैं। 

एजुकेशन लोन कैसे लें

विद्यार्थियों को कई बार अपनी आगे की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की आवश्यकता पड़ती है। वे विद्यार्थी जो अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा किसी विशेष पद की तैयारी के लिए आगे पढ़ना चाहते हैं और उसका खर्चा उठाने में असमर्थ हैं वे एजुकेशन लोन ले सकते हैं। आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इनकम टैक्स की धारा 80E के अंतर्गत शिक्षा ऋण ब्याज भुगतान पर इनकम टैक्स में छूट भी दी जाती है।

एजुकेशन लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक एवं 16 से 35 वर्ष की आयु सीमा में होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, एज प्रूफ, पैरेंट्स का इनकम सर्टिफिकेट, जिस कोर्स को कर रहे हैं उसकी डिटेल्स, बैंक खाता पासबुक, स्कूल या कॉलेज की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो आदि की जरूरत होगी। 

निष्कर्ष

आशा करती हूं आपको आज का आर्टिकल बैंक से लोन कैसे ले (Bank Se Loan Kaise Le) पसंद आया होगा। जिसमें हमने बैंक से लोन लेने की सारी प्रक्रिया विस्तार में समझाई है अगर आपको आज की पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक, शेयर जरूर करें एवं कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आकर अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद। 

FAQs- Bank Se Loan Kaise Le

क्रेडिट स्कोर क्या होता है 

क्रेडिट स्कोर यानी की ग्राहक को निजी लोन देने में कितना जोखिम है अगर क्रेडिट स्कोर कम है तो बैंक अधिक ब्याज़ दर पर लोन देगा इसलिए बेहतर है की लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक हो।

पर्सनल लोन क्या है

पर्सनल लोन व्यक्ति आर्थिक संकट के समय अपने निजी कामों की पूर्ति के लिए लेता है। 

पर्सनल लोन ही क्यों चुने

पर्सनल लोन लेने की सबसे अच्छी बात ये भी है की आप इसमें अपने अनुसार ब्याज दर चुनकर भुगतान कर सकते हैं। कई बैंक ऐसे हैं जो आपको अपनी सैलरी अनुसार लोन की किश्त बनाकर देते हैं ताकि आपको लोन चुकाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं पर्सनल लोन काफी कम समय के अंदर पास भी हो जाता है ताकि आप बिना देरी के अपना काम कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *