नमस्कार दोस्तों! कभी कभी ऐसा होता है की हम मार्केट में किसी नई चीज के बारे में सुनते हैं और आगे चलकर वह चीज मार्केट पर छा जाती है और लगभग हर इंसान उसी के पीछे भागा चला जाता है। उन्हीं में से एक है Bitcoin जो की Stock Market में इन दिनों छाई हुई है और जिसका नाम आपने कभी न कभी सुना होगा।
आपमें से कई लोगों को Bitcoin kya hai (बिटकॉइन क्या है )की जानकारी भी होगी लेकिन कई लोगों को नहीं पता की bitcoin kya hai (What is Bitcoin in Hindi) है और इसलिए ही वे Bitcoin kya hai ( What is Bitcoin in Hindi)की जानकारी खोजते हैं। अपने पाठकों की इस जिज्ञासा को देखते हुए हमने आज के आर्टिकल का विषय Bitcoin kya hai ( What is Bitcoin in Hindi)रखा है जिसके माध्यम से आपको What is Bitcoin is Hindi अथवा Bitcoin kya hai (बिटकॉइन क्या है) के संबंध में जानकारी मिलेगी।
Bitcoin kya hai ( What is Bitcoin )
Bitcoin kya hai (बिटकॉइन क्या है )जानने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की Cryptocurrency kya hai क्योंकि Bitcoin भी एक Cryptocurrency है। Cryptocurrency kya hai ये जानने के लिए आप हमारा पिछला आर्टिकल पढ़ सकते हैं। वहीं अगर बात करें की Bitcoin kya hai ( What is Bitcoin in hindi ) तो Bitcoin एक आभासी मुद्रा है जो की भौतिक अवस्था में मौजूद न होकर डिजिटल रूप में मौजूद है और इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में कर सकते हैं।
Bitcoin को सबसे पहले सतोशी नाकामोतो ने साल 2009 में बनाया था। बिटकॉइन peer to peer नेटवर्क बेस पर काम करता है। आप bitcoin को दूसरी मुद्रा की ही तरह किसी भी समान को खरदीने में कर सकते हैं बस आपको अपनी शोपिंग ऑनलाइन करनी होगी क्योंकि यह डिजिटल करेंसी केवल ऑनलाइन लेन देन और खरीददारी में ही काम करती है।
Bitcoin mining kya hota hai
Bitcoin mining in hindi का अर्थ निकाला जाए तो पता लगता है की Bitcoin mining मतलब पजल्स को हल करके दूसरा नया बिटकॉइन बनाना है। लेकिन आखिर बिटकॉइन माइनिंग की क्या जरूरत है ? देखिए जब आप बिटकॉइन का ट्रांस्केशन करते हैं तो इस ट्रांजेक्शन को वैलीडेट करने के लिए कंप्यूटर
Bitcoin mining करना कोई सरल काम नहीं है इसके लिए cryptographic mathematic equations को हल करने वाले स्पेशल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है जो की कंप्यूटर द्वारा किया जाता है। जो इंसान सबसे पहले इन इक्वेशंस यानी की पजल्स को हल कर लेता है उसे बिटकॉइंस दिए जाते हैं और इसे Bitcoin mining कहा जाता है।
Bitcoin Kaise kharide
Bitcoin खरीदने के लिए आप ऐप्स और वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं कई ऐप्स और वेबसाइट्स जहां से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं। आप CoinSwitch ऐप की मदद से बिटकॉइन खरीद सकते हैं आपको इसके लिए कुछ डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। आप CoinSwitch अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- CoinSwitch App से Bitcoin kharidne के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना है।
- अब आपको Coinswitch App को ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को आपको भरकर जमा करना है। अब आपको 4 डिजिट का pin बनाना है।
- अब आपको Coinswitch के होमपेज पर जाकर profile ऑप्शन पर जाना है और वहां मांगी गई डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स की जानकारी अपलोड करना है।
- CoinSwitch पर अकाउंट बनाने के बाद Bitcoin खरीद सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर ट्रांस्जेक्शन भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : What is Web 3.0 , Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2022
Bitcoin Price Today
गूगल के मुताबिक अभी वर्तमान समय में Bitcoin price today 17,13,705.58 INR है। इसकी कीमत में बदलाव आते रहते हैं ये घटती और बढ़ती रहती है। Bitcoin की अगर सबसे छोटी इकाई शतोशी होती है। वहीं केवल 1 bitcoin में 10,00,00,000 करोड़ शतोषी होते हैं।
Bitcoin ke fayde aur nuksaan
Bitcoin को खरीदने से पहले आपको Bitcoin ke fayde और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए।
Bitcoin Ke Fayde
Bitcoin को खरीदने से पहले आपको Bitcoin ke fayde और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए।
- Bitcoin ke fayde में सबसे पहले नंबर पर यह फायदा है की इस करेंसी को आप दुनियां के किसी भी देश – शहर में भेज सकते हैं।
- Bitcoin के इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है।
- Bitcoin में मिडिल मैन का काम नहीं होता है और इसी कारण लेन देन करते वक्त पैसा नहीं देना होता है।
Bitcoin Ke Nuksaan
Bitcoin ke fayde हैं तो नुकसान भी हैं, आइए जानते हैं bitcoin ke nuksaan के बारे में
- Bitcoin का सबसे बड़ा नुकसान ये है की अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या आपके मोबाइल का डेटा हैक कर लिया जाता है तो आप अपने bitcoin किसी कीमत पर वापस नहीं ले सकते।
- अगर आपने गलती से ही किसी को अपने bitcoin ट्रांसफर कर दिए हैं तो भी आपको वो Bitcoin वापस नहीं मिल सकते।
- Bitcoin किसी देश की सरकार एवं बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है तो इसका इस्तेमाल गलत कामों में भी किया जाता है।
- बिटकॉइन का मूल्य निर्धारित नहीं है यह घटता बढ़ता रहता है।
निष्कर्ष
आशा करती हूं की headlinepot के पाठकों को आज का आर्टिकल बिटकॉइन क्या है, bitcoin kya hai ( What is Bitcoin in hindi) पसंद आया होगा। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो आप इस पोस्ट को लाइक, शेयर कर सकते हैं और कमेंट बॉक्स में कॉमेंट भी करिएगा। इसी तरह पोस्ट पर आने और हमारा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद।
Disclaimer
आज का आर्टिकल केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से लिखा गया है। आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यमों और रिसर्च पर आधारित है। Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जान लें फिर ही इन्वेस्ट करें। Stock Market और किसी भी तरह की डिजिटल करेंसी से हमारी वेबसाइट और हमारा कोई लेना – देना नहीं है। भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।