नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सब का हमारी वेबसाईट के आज के आर्टिकल में, जहां आज हम आपको Chartered Accounting से सबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। लोगों के मन में Chartered Accounting को लेकर काफी सारे सवाल उठते हैं। और वे गूगल पर इससे जुड़े प्रश्न भी पूछते हैं जैसे CA कैसे बने (CA Kaise Bane), Chartered Accounting क्या होती है, CA exam qualifications क्या-क्या होनी चाहिए, CA कितने साल का कोर्स है, how to become a chartered accountant after 12th आदि, वे काफी कुछ जानना चाहते हैं पर जानकारी के अभाव के कारण ज्यादा जान नहीं पाते। लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं ही क्योंकि हम आज के आर्टिकल में Chartered accounting से जुड़ी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं, जो की आपके लिए काफी मद्ददगर साबित हो सकती है। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहने होगा, तो चलिए शुरू करते हैं।
- Chartered Accounting meaning in Hindi
- Chartered Accountant बनने के लिए पात्रता
- How To Become CA After 12th ( 12th के बाद CA कैसे बने)
- सीए फाउंडेशन कोर्स ( CA Foundation Course )
- सीए इन्टरमिडीएट कोर्स की परीक्षायें :
- सीए इन्टरमिडीएट कोर्स ( CA Intermediate Course )
- सीए फाइनल कोर्स (CA Final Course)
- CA कितने साल का कोर्स है। (What is the duration of CA course)
- CA की तैयारी कैसे करें (How to prepare for CA)
- FAQs- How To Become CA (CA कैसे बनें ) हिंदी में
Chartered Accounting meaning in Hindi
सबसे पहले तो हम ये जानेंगे की Chartered Accounting क्या है ? लोग कई बार गूगल या नेट पर सर्च करते हैं Chartered meaning in hindi या Accounting meaning in hindi, जिसके बाद उन्हें इसका हिन्दी अर्थ तो पता चल जाता है लेकिन वे इस विषय में ज्यादा कुछ अच्छे से जान नहीं पाते लेकिन आपके साथ ऐसा बिल्कुल नहीं होगा दोस्तों क्योंकि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। तो सबसे पहले हम समझते हैं की Chartered Accounting क्या है ? Chartered Accounting का हिन्दी अर्थ ‘सनदी लेखाकार’ होता है एक professional डिग्री है। सनदी लेखाकार वित्तीय सलाह देने व्वयम वित्तीय क्षेत्र से जुड़े कामों को करते हैं।
Chartered Accountant बनने के लिए पात्रता
नीचे हमने CA बनने के लिए qualifications बताई हैं
- चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपका 12 कक्षा को पास करना आवश्यक है।
- आपने कॉमर्स, विज्ञान, आर्ट्स, मैथ्स चाहे जिस विषय से अपनी 12 की कक्षा पास की हो, आप चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट बनने के लिए eligible हो जाते हैं।
- अगर आप SC, ST या अन्य पिछड़ा वर्ग से सबंध रखते हैं तो आपको इसका प्रमाण पत्र देना होगा।
How To Become CA After 12th ( 12th के बाद CA कैसे बने)
अगर आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा है कि 12th के बाद CA कैसे बने (CA Kaise Bane) तो हम आपको बता जो विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट बनना चाहते हैं उन्हें अपनी 12वी कक्षा का पास करना अनिवार्य है। वैसे तो आप चाहे जिस भी सब्जेक्ट ( साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, मैथ्स ) से पास की हो आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के योग्य है। परंतु जो विद्यार्थी कॉमर्स विषय से अपनी 12th पास करते हैं उन्हें और स्ट्रीम के विद्यार्थी के मुताबिक थोड़ा रिलीफ़ होता है। क्योंकि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट से सबंधित कुछ कुछ विषयों का अद्धीयन पहले ही कर चुके होते हैं। अगर आपका लक्ष्य CA बनने का ही है तो आपको अपनी 12वी कॉमर्स से पूरी करना चाहिए। अगर आप अपना स्नातक पूरा करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो आपको 55 प्रतिशत लाना अनिवार्य है। सीए (CA Foundation )की डिग्री करने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा।
- सीए फाउंडेशन कोर्स ( CA Foundation Course )
- सीए इन्टरमिडीएट कोर्स ( CA Intermediate Course )
- सीए फाइनल कोर्स ( CA Final Course )
सीए फाउंडेशन कोर्स ( CA Foundation Course )
12th पास विद्यार्थी को सबसे पहले सीए फाउंडेशन का कोर्स करना होता है, यह एक प्रवेश स्तर का कोर्स है जो की तीन सालों का होता है। इस कोर्स में registered होने के बाद विद्यार्थियों के पास 4 से पाँच महीने का समय होता है जिसके बाद उनकी परिक्षयाएं होती है। ये परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, जिसे पास करने के लिए विद्यार्थियों को 6 प्रयास मिलते हैं। अगर आप अपनी परीक्षाएं पहले ही प्रयास में सफल कर लेते हैं तो आपको इस कोर्स को पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
सीए इन्टरमिडीएट कोर्स की परीक्षायें :
इस कोर्स में 100 मार्क्स के 4 पेपर होते हैं, जिनमें आपको 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है और चारों पेपर को मिलाकर मिनिमम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
- Principles and Practice of Accounting (Paper 1)
- Business law and Business Correspondence and Accounting (Paper 2)
- Business Mathematics and Logical Reasoning and Statics (Paper 3)
- Business Economics and Business and Commercial Knowledge (Paper 4)
सीए इन्टरमिडीएट कोर्स ( CA Intermediate Course )
CA Foundation Course को पास करने के बाद विद्यार्थियों को सीए इन्टरमिडीएट कोर्स में रेजिस्टर्ड होना होता है। इस कोर्स की परीक्षाओं को 2 वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक में 4 परीक्षाएं होती हैं।
सीए इन्टरमिडीएट कोर्स की परीक्षायें :
Group 1
- Accounting (Paper 1)
- Corporate and Other Laws (Paper 2)
- Cost and Management Accounting (Paper 3)
- Taxation (Paper 4)
Group 2
- Advanced Accounting (Paper 5)
- Auditing and Assurance (Paper 6)
- Enterprise Information System and Strategic Management (Paper 7)
- Financial Management (Paper 8 )
सीए फाइनल कोर्स (CA Final Course)
यह सीए का अंतिम कोर्स है, इसकी अवधि पाँच वर्ष की होती है। सीए फाइनल कोर्स की परीक्षायें भी 2 ग्रुप में विभाजित की गई है।
Group 1
- Financial Reporting (Paper 1)
- Strategic Financial Management (Paper 2)
- Advanced Auditing and Professional Ethics (Paper 3)
- Corporate and Economics Laws (Paper 4)
Group 2
- Strategic Cost Management and Performance Evaluation (Paper 5)
- Elective Subjects (Paper 6)
- Direct Tax Laws and International Taxation (Paper 7)
- Indirect Tax Laws (Paper 8)
CA कितने साल का कोर्स है। (What is the duration of CA course)
CA का कोर्स यूं तो 5 वर्ष का है लेकिन यह कई बातों पर निर्भर करता है जैसे की आप 12th के बाद सीए का कोर्स कर रहे हैं या ग्रॅजुएशन के बाद कर रहे, ये इस बार पर भी निर्भर करता है की आप कोर्स की सीमा तक परीक्षाएं पास कर पाते या आपको और समय चाहिए। अगर आप स्नातक के बाद सीए का कोर्स करते हैं तो आपको 4 वर्ष का समय लगता है, वहीं अगर आप इस कोर्स को 12वी के बाद करते हैं, तो आपको 5 वर्ष का समय लग सकता है। जैसे की हम आपको ऊपर सीए के कोर्स के बारे में बता चुके हैं, अगर आप इन परीक्षा को समय पर उत्तरीण नहीं कर पते हैं तो आप ICAI में कुछ फीस देकर इसकी सीमा को बढ़ा सकते हैं।
CA की तैयारी कैसे करें (How to prepare for CA)
आप CA की तैयारी करना चाहते है तो आपको इसलिए लिए कक्षा 10वी से ही तैयार होना होगा और अगर आप सीए के कोर्स को आसानी से समझना चाहते हैं तो अपनी 11वी एवं 12वी की कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से ही पूरी करें। CA करने के लिए आपको अकाउंटिंग विषय की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। वैसे तो आप अन्य स्ट्रीम से भी अपनी 12th पसस कर सकते हैं लेकिन कॉमर्स विषय से करने पर आपको CA के कान्सेप्ट समझने में थोड़ी आसानी होगी।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आप को हमारा आज का आर्टिकल How To Become CA (CA Kaise Bane) पसंद आया होगा। आर्टिकल में हमारे द्वारा बताई है जानकारी हमारे शोध एवं इंटरनेट की जानकारी पर आधारित है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक एवं शेयर कर सकते हैं। अगर आपके कोई सुझाव हो तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं।
FAQs- How To Become CA (CA कैसे बनें ) हिंदी में
CA full form in hindi
Chartered accountant की सैलरी कितनी है
CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लें
CA कितने साल का कोर्स है ?
CA क्या होता है
CA की फीस कितनी होती है
CA की फीस कितनी होती है
और पढ़ें