Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

कैसे हो दोस्तों ! कई दिनों से मैं Content Writing के विषय में लिखने के बारे में सोच रही थी और जब पता चला कि आपमें से कई लोग Content Writing से पैसे कैसे कमाएं 9Content Writing Se Paise Kaise Kamaye)ही सर्च कर रहे हैं तो मैंने सोचा क्यों न आज इसी विषय पर लिखा जाए और आप लोगों को content writing से पैसे कैसे कमाएं इस पर जानकारी दी जाए।

दोस्तों आजकल हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है ताकि उन्हें दौड़ धूप भी ना करना पड़े और उन्हें अच्छा खासा पैसा भी मिलता रहा। लेकिन क्या ऐसा हो सकता है क्योंकि घर बैठे भला कौन ही पैसे देने आयेगा ऐसा कौनसा काम है जो हमें घर बैठे इतना पैसा दिला दे की हमें अन्य और कोई काम करने की जरूरत न पड़े।

वैसे ऑनलाइन बैठे ऐसे कई काम है जो आपको अच्छा खासा मुनाफा देते हैं और उनमें से ही कंटेंट राइटिंग का काम एक है लेकिन प्रश्न ये है की आखिर content writing kaise kare….? क्योंकि कंटेंट राइटिंग करने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है की content writing kya hota hai, देखिए आपको इतना परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हो आज के आर्टिकल में Content writing se paise kaise kamaye में इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए हैं, इसलिए आज के आर्टिकल को बड़े इत्मीनान से पढ़िएगा

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

Content Writing kaise kare

कंटेंट राइटिंग के बारे में आगे जानने से पहले आप ये जान लीजिए की Content writing meaning in hindi kya hota hai, देखिए content writing का हिंदी में मतलब सामग्री लेखन होता है। हम गूगल साइट्स पर कितनी ही वेबसाइट्स को देखते हैं और वहां लिखी जानकारी को पढ़ते हैं जैसे हमारा आज का आर्टिकल ही ले लीजिए ये एक कंटेंट ही तो गई, सामग्री ही है। जो हम देख पा रहे हैं जिसे हम पड़ पा रहे हैं,

हमारे द्वारा खोजी गई जानकारी का उत्तर हमें कंटेंट के रूप में ही तो मिलता है, फिर चाहे वेबसाइट कोई भी हो वहां लिखी हुई जानकारी कंटेंट ही कहलाएगी। यहीं चीज़ यूट्यूब के ऊपर भी लागू होती है जब भी आप किसी जानकारी के संबंध में यूट्यूब के विडियोज देखते हैं तो उसे भी कंटेंट ही कहा जायेगा बिना कंटेंट के यूट्यूब के वीडियो बनना मुमकिन नहीं।

Content writing kaise sikhe

देखिए कोई अगर मुझसे पूछे की Content writing kaise sikhe तो मुझे ये प्रश्न थोड़ा अजीब लगेगा क्योंकि मेरे विचार में लिखना एक कला होती है और इसे सीखा नहीं जा सकता लेकिन निखारा जरूर जा सकता है। अगर आपमें लिखने की कला है और आप उसमें सुधार लाना चाहते हैं तो अवश्य ही आपको कंटेंट राइटिंग सीखनी चाहिए। लेकिन प्रश्न ये है की content writing kaise sikhe, देखिए आप चाहे तो सामग्री लेखन सीखने के लिए यानी की अपनी लेखनी में सुधार करने के लिए किसी इंस्टीट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन अगर आप खुद से ये सीखना चाहे तो ये और भी अच्छा है क्योंकि आप खुद से सीखने में स्वांकल्न बेहतर तरीके से कर पाएंगे। 

  • Content writing सीखने के लिए आपको हर दिन अलग – अलग विषय पर कुछ लिखना चाहिए। 
  • जिस भी विषय पर लिखे उस पर अच्छे से रिसर्च करें।
  • अन्य लेखकों द्वारा लिखे लेख पढ़ते रहना चाहिए, इससे होगा ये की आपको content likhne के तरीकों के बारे में पता चलेगा।
  • अन्य आर्टिकल को जांचे, जब भी आप इंटरनेट पर किसी विषय को खोजें तो उससे संबंधित कई अन्य आर्टिकल भी देखें इससे आपको उस विषय से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
  • अन्य वेबसाइट्स के लिए काम करना शुरू करें इससे आपकी लेखनी में धीरे धीरे सुधार होना शुरू हो जाएगा।

Seo Friendly Content Kaise Likhe

कई बार ऐसा होता है की हम बड़ी मेहनत और लगन के साथ किसी कंटेंट को लिखते हैं और कई लोगों की लेखनी तो इतनी जबरदस्त होती है की पढ़ने वाला लेखक का कायल हो जाता है। लेकिन अगर वेबसाइट के कंटेंट की बात करें तो आपका कंटेंट पढ़ने में लोगों को जितना अच्छा लगे उतना गूगल को अच्छा लगना भी जरूरी है क्योंकि आपका कंटेंट अगर गूगल को अच्छा नहीं लगा तो गूगल भैया नाराज़ हो जायेंगे। इसलिए बेहतर है की आप गूगल को पसंद आने वाले कंटेंट लिखे यानी की seo friendly content लिखे लेकिन आखिर ये seo friendly content kaise likhe, seo friendly content लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे :

  • Keyword search

Keyword किसी भी कंटेंट का सबसे एहम हिस्सा होता है क्योंकि keyword search करने के बाद आपको पता चलेगा की लोग सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं और यह आपके कंटेंट लिखने में काफी ज्यादा मदद करेगा। आप गूगल के google keyword planner की मदद से सर्च कर पाएंगे की अभी सबसे ज्यादा लोग किस विषय पर जानना चाह रहे हैं और किस कीवर्ड पर कॉम्पिटिशन कम है। आपको जितना हो सके long tail keyword का ही प्रयोग करना चाहिए क्योंकि ये short tail keyword से कहीं ज्यादा rank करते हैं।

  • अपने keyword को टाइटल एवं कंटेंट की heading में रखें।

आप जिस भी keyword से रिलेटेड लेख लिखें उसे अपने content के टाइटल और subheadings में रखें। अपने मुख्य keyword का इस्तेमाल paragraph में भी करें लेकिन आपको येबध्यान रखना है की आपका कीवर्ड पैराग्राफ की लाइंस से मैच खाता हो। ऐसा कतई नहीं लगना चाहिए जैसे आपने कीवर्ड अनायास ही अपने कंटेंट में लिख रके हो यानी की keyword stuffing की हो क्योंकि या google के guidelines के हिसाब से सही नहीं है।

  • आपका लिखा हुआ कंटेंट high quality और 100 परसेंट यूनिक होना चाहिए।

Content लिखते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जो भी content लिख रहे हैं वो high quality content होना चाहिए। आपके कंटेंट को पढ़ने के बाद पढ़ने वाले को ऐसा लगना चाहिए जैसे की आप उनसे बात कर रहे हों उन्हें इस तरह से पढ़कों को आपकी दी गई जानकारी अच्छे से समझ आना चाहिए। आपका content relevant और user readable content होना चाहिए।

  • Image Alt Tag का यूज करें 

आपके द्वारा कंटेंट में यूज की गई image में आपको image alt tag का प्रयोग करना होगा जिससे search engine को पता लग सके की आपने जो image युज की है वो आपके कंटेंट से रिलेटेड है। इसके लिए आपको युज की गई image पर Image alt tag का इस्तेमाल करना होगा।

  • Internal Link और Outbound Link का प्रयोग करके

अपनी पोस्ट में जब आप अपने ही लिखे हुए आर्टिकल का link देते हैं जो की पोस्ट से ही सबंधित हो, तो उसे ही Internal link कहा जाता हैं। वहीं जब आप अपने आर्टिकल में दूसरे साइट्स की link अपनी पोस्ट में डालते हैं तो उसे outbound link कहा जाता है। Internal और external link का प्रयोग आपकी पोस्ट की जानकारी में इज़ाफा करता है और यह आपकी post की ranking में भी काफी सहायक है।

Content Writing se paise kaise kamaye

दोस्तों अगर आप अच्छे लेखक हैं तो आपको content writing se paise kamane से कमाने से कोई नहीं रुक सकता क्योंकि content writing करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे ही content writing करके पैसे कमा सकते हैं।

Freelance content writing करके

Freelance content writing के जरिए आप अपने अनुसार किसी भी कंपनी के लिए कंटेंट राइट कर सकते हैं। असल में freelancing के काम में आप regular basis पर किसी कंपनी के लिए काम नहीं करते बल्कि client से content writing का प्रोजेक्ट लेकर उनसे डायरेक्ट ही पेमेंट लेते हैं।

Blogging करके पैसा कमाए

दोस्तों आपमें से जिन भी लोगों ने कभी नेट पर ghar baithe paise kaise kamaye सर्च किया होगा तो आपने blogging के बारे में जरूर पढ़ा होगा। ब्लॉगिंग घर बैठकर पैसे कमाने का बहुत अच्छा विकल्प है, आप अपना कुछ पैसा invest करके अपनी खुदकी वेबसाइट बना सकते हैं और उससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Guest Post लिखकर

आप चाहें तो अन्य वेबसाइट्स के लिए लिखकर भी content writing से पैसे कमा सकते हैं। ऐसी कई वेबसाईट्स हैं जो आपके सिर्फ एक पोस्ट लिखने के लिए 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक देते हैं। Guest Post लिखने के लिए आपको google पर guest Post term लिखकर सर्च करें जिसके बाद आपके सामने वे सारी वेबसाइट आ जायेगी जो अपनी साइट के लिए गेस्ट पोस्ट चाहते हैं।

Social media पोस्ट लिखकर

Social media

आजकल जिस तेजी से social media platforms का इस्तेमाल किया जा रहा है वो तो आप जानते ही हैं। कई client अपने इंस्टाग्राम पेज के लिए एवं फेसबुक पेज के लिए पोस्ट राइटर चाहते हैं इसलिए इसमें भी content writing se paise kamane के अच्छे चांस हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज का आर्टिकल content writing se paise kaise kamaye कैसा लगा आपको ? अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस पर लाइक, कमेंट कर सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं जिससे यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इसी तरह हमारा साथ देने के लिए और हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs- Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

Content writing karke paise kaise kamaye

आप विभिन्न वेबसाइट्स के लिए एस अ कॉन्टेंट राइटर काम कर सकते हैं या फिर आप अपनी खुदकी वेबसाइट बना कर खुद भी content writing कर सकते है और अन्य राइटर को भी हायर कर सकते हो।

Content writing se kitne paise kama sakte hai?

अगर आप लेखन कला में माहिर हैं तो कंटेंट राइटिंग करके आप महीने के 10 से 25 हज़ार तक कमा सकते हैं या इससे कई अधिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *