Cryptocurrency Kya Hai और Cryptocurrency Kahan Se Kharide

भई, मार्केट में आजकल क्या चल रहा है……. हाँ, हाँ fogg तो चल ही रहा है लेकिन और क्या चल रहा है….? हम आपको बताते हैं मार्केट में आजकल क्या चल रहा है। आजकल cryptocurrency चल रही है और वो भी ट्रैडिंग मार्केट में। वैसे जिस तरह से Cryptocurrency लोकप्रिय हो रही है उस हिसाब से आप सभी ने लगभग Cryptocurrency का नाम सुना ही होगा लेकिन Cryptocurrency kya hai इसको लेकर कई लोगों के मन में डाउट रहता है और वे Cryptocurrency kya hai (What is Cryptocurrency in Hindi) जानना चाहते हैं।

आज के समय में अगर बात की जाए तो लगभग हजारों तरह की Cryptocurrency trading market में मौजूद है और कई लोग Cryptocurrency में invest भी करते हैं पर अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिन्हें Cryptocurrency के बारे में ज्यादा पता नहीं है और उनके बीच Cryptocurrency kya hai यह एक विसम्य का बोध बना हुआ है। इसलिए हम आज की पोस्ट में Cryptocurrency पर ही डिस्कस करने वाले हैं जिसमें हमने Cryptocurrency kya hai और Cryptocurrency kahan se khariden बताया है। तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा लेख

Cryptocurrency क्या है (What is Cryptocurrency in Hindi)

What is Cryptocurrency

cryptocurrency की बात की जाए तो कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स से लेकर बिजनेसमैन के मुंह पर cryptocurrency का ही विषय रहता हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में Cryptocurrency काफी ज्यादा पोपुलर हो गई है लेकिन अभी भी ऐसे कुछ लोग हैं जिन्हें Cryptocurrency के बारे में नहीं पाता है की Cryptocurrency kya hai और इसे कहाँ से खरीदा जाए। ऐसे में जो लोग cryptocurrency के बारे में नहीं जानते उनके मन में सवाल उठता है की आखिर ये cryptocurrency क्या है ?

अगर आप Cryptocurrency kya hai और Cryptocurrency kahana se khariden के बारे में सारी जानकारी चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान से पढ़िए।Cryptocurrency kya hai इसे समझने का सबसे आसान तरीका यह है की Cryptocurrency एक मुद्रा ही है जैसे आपके पास सिक्कों एवं नोटों की मुद्रा है बस उसी तरह। लेकिन इस मुद्रा और Cryptocurrency में काफी अंतर है और कुछ समानताएं भी हैं।

दोस्तों, जैसे आप पेटीएम, फोन पे आदि का उपयोग डिजिटल वॉलेट के तौर पर करते हैं यानि की आप उस वॉलेट में अपना पैसा रख सकते हैं लेकिन आपके पास वो वॉलेट फिज़िकल तौर पर उपलाभ नहीं है, उसी प्रकार से Cryptocurrency भी एक मुद्रा है जिसकी मार्केट में वैल्यू हैं और आप इससे खरीदारी भी कर सकते हैं लेकिन इसे छु नहीं सकते क्योंकि Cryptocurrency एक Digital Currency है जो की आपके पास फिज़िकल स्टेट में मौजूद नहीं होती है।

Cryptocurrency Kahan Se khariden

Cryptocurrency kya hai जानने के बाद लोगों में Cryptocurrency खरीदने की जिज्ञासा होती है और इसलिए वे Cryptocurrency kahan se khariden ये जानना चाहते हैं। अगर आप Cryptocurrency kahan se khariden के बारे में जानकारी निकालेंगे तो आपको कई ऐसी वेबसाइट्स के नाम मिल जायेंगे जहां से cryptocurrency खरीदी जा सकती है लेकिन हम आपको चुनी हुई ट्रस्टेड वेबसाइट्स के बारे में ही बताएंगे जहां से आप Cryptocurrency kharid पाएंगे। 

Cryptocurrency Kaise Khariden

Cryptocurrency kahan se khariden इसके लिए कई सारी वेबसाइट्स हैं लेकिन उनमें से CoinSwitch सबसे ज्यादा पॉपुलर और बेहतर है। आप CoinSwitch App के जरिए Cryptocurrency को खरीद सकते हैं, जिसे इंटसॉल करना बड़ा ही आसान है। इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर या app market में जाकर वहां CoinSwitch टाइप करिए।
  • CoinSwitch App इंस्टाल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और ध्यान से सभी टर्म और कंडीशंस को पढ़े।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा उसे एंटर करके आगे बढ़ना है और 4 डिजिट का एक पिन बनाना है।
  • अपना ट्रेडिंग अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी KYC करवाना है।
  • Kyc करने के लिए आपको प्रोफ़ाइल वाले ऑप्शन पर जाना है और User Verification पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको अपना pan card और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाना है।
  • Kyc पूरी होते ही आप trading कर सकते हैं और Cryptocurrency खरीद सकते हैं।
  • Cryptocurrency खरीदने के लिए आपको  Homepage पर जाना है यहां आपको Bitcoin, Ethereum और भी कई प्रकार की Cryptocurrency मौजूद होंगी।
  • आप अपने अनुसार किसी भी Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।

जैसा की हमने आपको की ट्रैडिंग मार्केट में 1000 तरह की cryptocurrency available हैं लेकिन हम आपको एसी Most Popular Type of Cryptocurrency के बारे में बताएंगे जो लोगों द्वारा ज्यादा यूज की जाती है। कुछ ऐसी ही Top 5 Popular Cryptocurrencies के बारे में हमने नीचे बताया है :

  1. Bitcoin 
  2. Ehteram 
  3. Tether
  4. Ripple
  5. Cardano

BitCoin Kya Hai ( What is Bitcoin )

शुरू – शुरू में जब Bitcoin को लॉन्च किया गया था तो कई समय तक तो यह गुमनामी की अवस्था में ही पड़ा रहा केवल ऐक्टिव स्टॉक मार्केट investors ही इसके बारे में जानते थे लेकिन जैसे – जैसे आम लोगों के बीच इसकी चर्चा होती गई तो लोगों के मन में Bitcoin kya hai जानने की इच्छा प्रबल होती गई। Bitcoin दुनिया की सबसे पहली Cryptocurrency है जिसे सतोशी नाकामोतो ने लॉन्च किया था। Cryptocurrency की शुरुआत bitcoin के रुप में साल 2008 में हुई लेकिन इसका ट्रांसजेक्शन का शुभारंभ 2009 में किया गया।   

Ethereum kya hai ( What is Ethereum )

What is Ethereum

Ethereum एक तरह की Cryptocurrency है। Ethereum ट्रांसेक्शन के लिए टोकन का युज करता है जिसे स्मार्ट कांट्रेक्ट कहा जाता है। इसे स्विट्जरलैंड में स्थित एक स्विच कंपनी ने निर्मित किया था। 

Tether kya hai ( What is Tether )

Tether USDT को साल 2014 में डिजिटल मुद्रा के रूप में लॉन्च किया गया। Tether USDT अमरीकी डॉलर से जुड़ी हुई है। Bitcoin और Tether में यह सबसे बड़ा अंतर है की Tether अमरीकी डॉलर से जुड़ी हुई है जबकि Bitcoin को किसी और अन्य मुद्रा से कहीं जोड़ा गया है।

Ripple kya hai ( What is Ripple )

Ripple यानी की XRP को ripple transaction protocol aur rip protocol के नाम से भी जाना है। यह एक ओपन पेमेंट नेटवर्क सोर्स है जिसके द्वारा रियल टाइम पर ट्रांसजेक्शन किया जाता है। 

Cardano kya hai ( What is cardano )

Cardano peer to peer transaction के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे cardano blockchain द्वारा लॉन्च किया गया था यह एक proof of stake blockchain platform और एक पॉपुलर digital मनी है।  

Cryptocurrency Ke Fayde aur Nukasan

दोस्तों, Cryptocurrency kya hai और Cryptocurrency kaise kharide तो आप जान ही चुके हैं लेकिन आपको Cryptocurrency Ke Fayde और Nuksan के बारे में भी पाता होना चाहिए। अगर आप Cryptocurrency kharidte है तो आपके लिए इससे जुड़े फायदे और नुकसान को जानना बेहद जरूरी है :

Cryptocurrency Ke Fayde

  • Cryptocurrency के लिए आपको किसी बैंक में जाकर अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Cryptocurrency से जुड़ा हर काम ऑनलाइन घर बैठे ही हो जाता है।
  • Cryptocurrency डिसेंट्रलाइज्ड मनी है यानी की किसी भी देश की कोई भी सरकार का Cryptocurrency में कोई हस्तक्षेप नहीं है।
  • Cryptocurrency की कीमत अन्य सरकारी मुद्रा से कहीं अधिक होती है।
  • Cryptocurrency पर किसी भी प्रकार का कोई सरकारी टैक्स नहीं लगता है।

Cryptocurrency Ke Nuksan

  • Cryptocurrency की कीमत कभी निर्धारित नहीं रहती इसकी कीमत कभी भी घट – बढ़ सकती है 
  • क्योंकी Cryptocurrency एक Decentralized currency है और सरकार का किसी भी प्रकार से इस करेंसी में कोई हस्तक्षेप नहीं है इसलिए इसे कई तरह के illegal कामों में भी इस्तमाल किया जाता है।
  • अगर आप भूल वश गलती से किसी को ट्रांसफर कर दिए हैं तो आपको किसी कीमत पर वह वापस नहीं मिल सकता।
  • Cryptocurrency पर कई जगह बैन लगा हुआ है ऐसे में अगर आप Cryptocurrency का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जेल की सैर भी करना पड़ सकती है।
  • अगर किसी कारण आपका मोबाइल हैक हो जाता है तो हैकर आपका cryptocurrency money हजम कर सकता है और विडंबना की बात ये है की आप इसकी शिकायत पुलिस में भी नहीं कर सकते है क्योंकि हम पहले ही बता चुके हैं की सरकार का cryptocurrency से किसी प्रकार के कोई लेना देना नहीं है।

नीचे हमने आपके साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसके माध्यम से आप और अच्छे Cryptocurrency kya hai के बारे में जान पाएंगे।

कई देशों द्वारा Cryptocurrency पर बैन लगा हुआ है वहीं कई देशों में यह लीगल है। जिस कंट्री द्वारा Cryptocurrency पर प्रतिबंध लगा है वहां पर Cryptocurrency का युज करना illegal है। वहीं अगर बात की जाए की भारत में Cryptocurrency legal है या नहीं तो इसका जवाब है की भारत में Cryptocurrency के इस्तेमाल पर बैन लगा हुआ है लेकिन आप Cryptocurrency का इस्तेमाल ट्रेडिंग करने में कर सकते हैं और यह भारत में पूरी तरह से लीगल है।

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी वेसबीते headlinepot द्वारा दी गई जानकारी Cryptocurrency kya hai और Cryptocurrency kahan se khariden पसंद आई होगी। आप अपने विचार एवं प्रतिक्रियाएं हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं और अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को लाइक और शेयर कर सकते हैं। अंत में हमारी पोस्ट पर आने और हमारा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद। 

                                                       Disclaimer

हमारे लेख में दी गई जानकारी विभिन्न इंटरनेट सोर्स द्वारा मिली गई जानकारी एवं रिसर्च पर आधारित है। यह लेख केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से लिखा गया है। Cryptocurrency के नाम पर कई लोग एवं वेबसाइट्स धोखाधड़ी करती है, Cryptocurrency trading एवं stock market investment जैसी चीजों से हमारी वेबसाइट का किसी प्रकार से कोई लेना – देना नहीं है। भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

FAQs- Cryptocurrency kya hai

Q1. Bitcoin kya hai

Ans. Bitcoin दुनिया की सबसे पहली और सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Cryptocurrency है जिसे सतोशि नाकामोतो ने 2008 में इन्वेन्ट किया था।

Q2. What is Cryptocurrency in hindi

Ans. Cryptocurrency या क्रीप्टोग्राफी मनी डिजिटल मुद्रा है जो भौतिक रूप से आपके पास ना रह कर डिजिटल अवस्था में मौजूद होती है। इसे आप केवल ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के लिए ही युज कर सकते हैं।

Q3. Dogecoin kya hai

Ans. Bitcoin और ethereum की ही तरह dogecoin भी एक Cryptocurrency ही है जिसका इस्तेमाल आप लेन – देन और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कर सकते हैं।

Q4. Cryptocurrency kaise kharide

Ans. ऐसी कई ऑनलाइन साइट्स और ऐप्स हैं जहां से Cryptocurrency खरीद सकते हैं। किसी भी तरह के fruad से बचने के लिए Cryptocurrency खरीदने से पहले आप उस ऐप और साइट के बारे में सारी जानकारी निकाल लें।

Q5. What is Bitcoin

Ans. Bitcoin is the world’s most popular and very first type of cryptocurrency. It was introduced by Satoshi Natamoshi in 2008. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *