e Shram Card Kaise Banaye-पूरी जानकरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों ! आज के आर्टिकल में हम आपके लिए E Shram Card से संबंधित जानकारी लाए हैं जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे की घर बैठे e shram card kaise banaye एवं e shram card ke fayde kya hai। दोस्तों किसी भी सरकारी योजना का फॉर्म भरने के लिए e shram कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट की तरह उपयोग में आता है

अब तो e shram धारकों को मुफ्त बीमा लोन, भरण पोषण योजना और मुफ्त शिक्षा व्यवस्था जैसे लाभ भी मिलने लगे हैं।ऐसे में e shram card banwana बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि e shram card के कई फायदे हैं। लोग इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जितना जल्दी हो सके e shram card बनवाना चाहते है और e shram card kaise banaye खोज रहें हैं।

अगर आप भी e shram card kaise banaye (ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं) इसके लिए परेशान हो रहे हैं तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आज के लेख में हमने बड़ी विस्तारपूर्वक बताया है की e shram card kaise banaye और e shram card benefits in hindi क्या क्या है। इसके साथ ही हमने e shram card download kaise kare इस विषय में भी बताया है। अतः आज के लेख को अंत तक  ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िएगा

e shram Card क्या होता है

आजकल किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन करने जो तो e – shram कार्ड पहले मांगा जाता है क्योंकि e – shram card अब एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाने लगा है। ऐसे में सवाक उठता है की e shram card kaise banaye (ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं) क्योंकि e-shram card ke fayde देखकर हर कोई e – shram card बनवाना चाहता है।

इ श्रम कार्ड होल्डर्स को सरकार द्वारा कई सुविधाये प्रदान की जाती है जैसे स्वयं के घर निर्माण हेतु कम ब्याज दर पर बैंक लोन राशि, पेंशन योजना एवं इ – श्रमिक भत्ता आदि। अगर आप मजदूर वर्ग से आते हैं और अपने अपना इ श्रमिक कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द ही इसे बनवा लें। e – shram card बनवाने के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है क्यूंकी आप घर बैठे ही e – shram card mobile से बना सकते हैं एवं इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने आगे आर्टिकल में बताई है।

e – shram Card Ke Fayde 

E shramik card धारकों को e – श्रम कार्ड के कई फायदे मिलते हैं। जिनका आय का मुख्य स्त्रोत मजदूरी ही हैं उनके लिए e shram कार्ड कई सूरतों में महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित हो सकता है क्योंकि सरकार आए दिन मजदूर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना निकालती ही रहती है इसलिए इ – श्रमिक कार्ड का होना बेहद जरूरी है । e shram card ke fayde अगर जानना चाहें तो यह कई जगह काम आता है जिसमें से सरकारी योजना के कार्य में कई जगह यह मुख्य दस्तावेज के रूप में भी काम आता है। इसलिए आपको e shram card benefit in hindi पता होने चाहिए। 

  1. e श्रमिक कार्ड होल्डर्स को e श्रमिक भत्ता प्रदान किया जावेगा 
  2. किसी भी सरकारी योजना का सीधा – सीधा लाभ उठा सकेंगे।
  3. 2 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा मिलेगा।
  4. E shram कार्ड धारकों के बच्चों को शिक्षा के लिए धनराशि प्रदान की जावेगी।
  5. भवन निर्माण हेतु कम ब्याज दर पर लोन राशि की सहायता प्रदान की जायेगी।
  6. भविष्य में पेंशन सुविधा के पात्र रहेंगे।
  7. किसी दुर्घटनावश मृत्यु हो जाने पर परिवार के लोगों को 200000 रुपए की राशि प्रदान की जावेगी।
  8. दुर्घटनावश शारीरिक रूप से विकलांग हो जाने पर 100000 रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।

e shram Card Kaise Banaye Overview

Articlee – shram Card Kaise Banaye
CountryIndia Department – 
StateAll State Of India
BeneficiaryIndian Labour Group
CategoryDocument
Application modeOnline
Required DocumentsMention Below
E – Shram Card Last DateAvailable Now
Year 2022
Official WebsiteeShram.gov.in

e shram Card Online Apply 2022

E shram card बनवाने के लिए आपको ज्यादा झमेलों में पड़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बड़ी ही आसानी से e shram card online apply कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eShram.gov.in पर जाइए।
e shram card benefits in hindi
  • ओपन हुए होमपेज पर आपको दी गई लिंक Register on eShram के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब सेल्फ रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन होगा यहां आपको अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज करना है जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अब कैप्टचा कोड को भरे और सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एक फॉर्म ओपन होगा आपको इसमें अपना आधार नंबर डालकर सबमिट करना है।
  • यहां फिर आपके नंबर पर एक otp आएगा जिसे भरकर आपको validate वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सारी जानकारी भर जाने के बाद Continue to Other details पर क्लिक करें।
  • अब एक e shram कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी, शैक्षणीक योग्यता, व्यवसाय, बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद एक बार जांच लें एवं सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको UAN मिल जायेगा और आपका e श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
  • आप Download UAN Card की लिंक पर जाकर e shram Card Download कर सकते हैं।

e Shram Card Document

e shram card online apply करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो की इस प्रकार है।

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  3. मोबाइल फोन नंबर
  4. बैंक खाता नंबर
  5. पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

e Shram Card Eligibility

अगर आप e shram कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको e shram card बनवाने के लिए पात्रता पता होनी चाहिए जो की इस प्रकार है :

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए एवं उसकी आयु सीमा 15 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक ने इससे पहले इस प्रकार की किसी योजना का लाभ ना लिया हो।
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र में काम करता हो एवं मजदूर वर्ग से आता हो।

e Shram Card Download Kaise Karen 

आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके E shram card download कर सकते हैं, जो की इस प्रकार है :

  • E shram card online apply करने के लिए आपको eShram.gov.in पर जाना है।
  • एक होमपेज ओपन होगा जहां पर आपको Already Registered के ऑप्शन को सिलेक्ट करो।
  • इसके बाद आपको एक और Download UAN ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब अपना मोबाइल मोबाइल फोन नंबर और कैप्ट्चा कोड दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों वाला ओटीपी आयेगा जिसे भरकर आपको सबमिट करना है।
  • अब अगर आपका आधार और मोबाइल नंबर लिंक है तो आधार नंबर दर्ज करें या फिर फिंगरप्रिंट या ओटीपी भी दर्ज कर सकते हैं।
  • आपके नंबर पर फिर एक ओटीपी आयेगा जिसे भरकर आपको validate ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Update e-kyc information पर क्लिक करें।
  • अंत में Download UAN Card लिंक पर क्लिक करके अपना e shram card download करें।

e shram Card Benefits in Hindi

e shram कार्ड बनवाने के बाद आपको कई e shram card benefits मिल जाते हैं। अगर आप अपना e shram कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिल जाता इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा आयोजित कई सरकारी योजनाएं जैसे मुफ़्त साइकिल, फ्री सिलाई मशीन, अन्य मशीन उपकरण एवं बच्चों को छात्रवृत्ति जैसे कई लाभ भी आपको मिल जाते है। भविष्य में अगर e shram कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा तो ई – श्रम कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन भी प्रदान किया जाएगा वहीं e shram card benefits में मकान निर्माण सहायता के लिए प्रदान की जाने वाली धनराशि भी शामिल है।

e shram Card Balance Check

e shram कार्ड धारक ऑफिशियल वेबसाइट eShram.gov.in पर जाकर e shram Card Balance Check कर सकते हैं। साइट ओपन होते ही आपको भरण पोषण भत्ता योजना के विकल्प पर जाकर इसे ओपन करना है। अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करकर सर्च करना है बस इतना करते ही आपका e shram card balance check हो जायेगा। आप यहां अपना e shram card payment status देख सकते हैं।

निष्कर्ष 

आशा करती हुं आपको आज का हमारा लेख e shram card kaise banaye (ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं)पसंद आया होगा। आप हमें अपने सुझाव कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट कर सकते हैं एवं इस पोस्ट को लाइक और शेयर कर सकते हैं। इसी तरह अंत तक हमारा साथ देने और पोस्ट में बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs-E Shram Card Kaise Banaye

e shram Card Download Kaise Karen

e shram card download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट eShram.gov.in पर विजिट करके e shram card download कर सकते हैं।

e shram card online apply 2022

आप e shram card online apply करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर रेजिस्ट्रैशन कर सकते हैं।

e shram card ke fayde क्या है ?

e shram card के मध्यम से आप सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

e shram card payment status कैसे चेक करें ?

e shram card payment status करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट eShram.gov.in पर विजिट करके अपना e shram card balance check कर सकते हैं।

e shram card last date क्या है ?

e shram कार्ड बनवाने के लिए अभी अनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं जिसके लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़ें

One thought on “e Shram Card Kaise Banaye-पूरी जानकरी हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *