E – Shram Card Payment Status Check 2022 Ready To Check Rs 1000 Now

उम्मीद है दोस्तों आप सब ठीक होंगे। दोस्तों आज का विषय बेहद खास होने वाला है जिसमें हम E – Shram Card Payment Status Check पर चर्चा करेंगे की E – Shram Card Payment Status Check कैसे करें। दोस्तों भारत सरकार द्वारा निकाली गई E – Shram Card Yojana के तहत कई असंगठित मजदूर वर्गों को आर्थिक लाभ पहुँच रहा है।

आंकड़ों के अनुसार लगभग 38 करोड़ e – shram card धारकों के खातों में सरकार द्वारा 1000 रुपए की राशि किश्त के तौर पर बैंक खाते में पहुंचाई जाती है जिसे चेक करने के लिए आप E – Shram Card Payment Status Check कर सकते हैं।वहीं कई लोग भी हैं जिनके बैंक खाते में किश्त की राशि अब तक नहीं पहुंची है जिसके कई कारण हो सकते हैं या तो उन्होंने अपना e – shram card अपडेट नहीं करवाया है या फिर उनका e – shram card reject हो गया है।

वहीं जो लोग अपने e – shram card का पैसा चेक करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से E – Shram Card Payment Status Check कर सकते हैं जिसके बारे में हमने आज के आर्टिकल में बताया है। दोस्तों अगर आप भी अपना E – Shram Card Payment status Check करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल को ध्यान से पढिए जिसमें हमने E – Shram Card Payment Status Check की पूरी process बताई है, आइए बढ़ते है आगे आर्टिकल की तरफ

E – Shram Card Payment Status Check Kaise Kare

E – Shram Card Payment Status Check करने के लिए आवेदक अपनी पंजीकृत बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपने e – shram card ka paisa आया है या नहीं का पाता लगा सकते हैं। इसके अलावा आप सीधा ही अपने बैंक में जाकर अपने e – Shram Card Payment Status Check कर सकते हैं जहां से आपको अब तक आए अपने खाते में किश्त की राशि का पता लग जाएगा। जब भी आपके कहते में इ – श्रम भत्ता राशि आती है तो आपको मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त आप PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट www.pfms.nic.in पर जाकर जा सकते हैं, यहाँ आपको Know Your Payment Status पर जाकर Payment by Account के विकल्प जाना है। यहाँ आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स जमा करके send otp के ऑप्शन को चुनना है। इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाईल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरकर सबमिट करना है। इतना करते ही आपको आपका E – Shram Card Payment Status दिखा दिया जाएगा जिससे आप पाता लगा सकते हैं की अब तक आपके कहते में किश्त का कितना पैसा आ गया है।

E – Shram Card Eligibility Criteria

E – shram card बनवाने के लिए उम्मीदवार में E – Shram Card Eligibility Criteria होना चाहिए जिसके अंतर्गत ही वह e – shram card बनवा सकता है।

  • E – shram Card Yojana के पात्र केवल असंगठित क्षेत्रीय मजदूर वर्ग ले सकते हैं।
  • आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए एवं उसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • इसके अलावा उम्मीदवार यूडबल्यू एनपीएस या ईएसआईसी ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।

E – Shram Card Required Documents

E - Shram Card Yojana

नीचे बताई गई लिए में E – Shram Card required documents लिखे हुए है

  • उम्मीद्वार का आधार कार्ड
  • स्वयं का बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • ध्यान रहे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एक दूसरे से लिंक होना चाहिए
  • बैंक खाता मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

E – Shram Card Registration Online Process

E – Shram Card Online Registration की प्रोसेस बहुत ही आसान है, आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से E – Shram Card Registration कर सकते हैं।

  • दोस्तों E – Shram Card registration करने के लिए e – shram portal www.eshram.gov.in पर जाएं।
  • एक होमपेज ओपन होगा जहां आपको Register on E – shram पर क्लिक करना है।
  • यहां अब आपको आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और इसके बाद कैप्ट्चा कोड भरना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरना है।
  • दिए गए निर्देशों को पढ़कर आगे बढ़िए और रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करिए।
  • अब आपको registration form में सभी डिटेल्स को भरिए एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट करिए।

E – Shram Card Download Pdf

आप e – shram portal पर जाकर E – Shram Card download pdf निकाल सकते हैं।

  • E – Shram Card download pdf निकालने के लिए आपको e – shram portal पर जाना है।
  • अब होमपेज पर बताए गए ऑप्शन Already Registered पर जाइए।
  • इसके बाद Download UAN के विकल्प को चुनिए और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी सत्यापन कीजिए।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर एक बार फिर ओटीपी सत्यापन करना है।
  • इसके बाद आपको Download UAN Card पर जाकर E – Shram Card Download PDF प्रिंट निकाल सकते है।
  • इस प्रक्रिया को अपना कर आप आसानी से अपना E – Shram Card Download PDF निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़े : Bitcoin kya hai , Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

E – Shram Card ke Fayde

e – shram card ke fayde तहत e – shram card धारकों को कई सरकारी योजनाओं के लाभ मिलते हैं। अगर आपका e – shram card बना हुआ है तो आपको भी कई सारे e – shram card ke fayde मिल जाएंगे जिन्हें जानना आपके लियुए बेहद जरूरी है :

  • सरकार द्वारा आयोजित कल्याणकारी योजनाओं का आसान तौर पर लाभ मिल जाता है।
  • e – shram card पंजीकृत आवेदकों को 1 साल के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत आकस्मिक बीमा कवरेज दिया जाएगा।
  • स्वयं के आवास निर्माण कार्य के लिए कम ब्याज पर लोन राशि की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • आकस्मिक दुर्घटना होने पर अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार जन को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • दुर्घटनावश अगर लाभार्थी आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस कार्ड के लाभानुसार गर्भवती महिलाओं को भरण पोषण भत्ता प्रदान किया जावेगा।
  • मजदूरों के बच्चों को पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद प्रदान करवाई जाएगी
  • योजना के अनुसार तय आयु सीमा पर पेंशन सुविधा प्रदान की जाती है।

निष्कर्ष

आशा करती हूं दोस्तों आपको आज की पोस्ट E – Shram Card Payment Status Check पसंद आई होगी इस पोस्ट में आपको e – shram card Payemtn Status Check से जुड़ी हर जानकारी प्रदान की गई है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को लाइक, शेयर कर सकते हैं और इस पर कॉमेंट भी कर सकते हैं। इसी तरह हमारा साथ देने और हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Q1. E- Shram Card Payment Status Check कैसे करें

Ans. E – Shram Card Payment status check करने के लिए आप pfms की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी बैंक में जाकर भी e – shram card payment status check कर सकते हैं।

Q2 E – Shram Card Eligibility Criteria क्या है

Ans. e – shram card के लिए केवल असंगठित क्षेत्रीय मजदूर ही कर सकते हैं इसके अलावा आवेदक UWNPS या ESIC का मेम्बर नहीं होना चाहिए।

One thought on “E – Shram Card Payment Status Check 2022 Ready To Check Rs 1000 Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *