Ethereum Kya Hai | Ethereum क्या है- Ethereum Value, Price एथेरेम की पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों ! आज के आर्टिकल Ethereum क्या है, Ethereum kya hai (What is Ethereum in Hindi) में स्वागत है आपका जिसमें हम Ethereum price today के बारे में भी जानेंगे। आज की पोस्ट Ethereum kya hai ( What is Ethereum in hindi ) विषय पर ही आधारित है जिसमें आपको Ethereum price today से लेकर Ethereum Wallet जैसी हर जानकारी मिलेगी। दोस्तों अगर आप What is Ethereum in hindi सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा की Ethereum एक आभासी मुद्रा है लेकिन इसका भौतिक अस्तित्व न होने पर भी यह देश विदेश में बहुत प्रचलित है लेकिन ऐसा क्या हैजो यह करेंसी इतनी पॉपुलर है और आखिर यह कहां से आई।

क्योंकि वर्षों से तो हम मुद्रा एवं नोटों का उपयोग करते आए हैं फिर ये आभासी मुद्रा का भला क्या लाभ।दोस्तों आपके मन में कुछ इसी तरह के प्रश्न चल रहें होंगे लेकिन चिंता मत करिए आपके सवालों के जवाब एवं जानकारी आज के आर्टिकल Ethereum क्या है ( What is Ethereum in hindi ) में मिलेंगे तो चलिए बढ़ते हैं आगे आज के आर्टिकल की तरफ

Ethereum क्या है (Ethereum Kya Hai)

What is Ethereum in hindi Ethereum क्या है के बारे में अगर सर्च किया जाए तो हम कुछ इस प्रकार से देखेंगे की Ethereum एक cryptocurrency है यह एक डिजिटल मुद्रा है जिसका कोई भौतिक स्वरूप नहीं लेकिन डिजिटल दुनियां में cryptocurrency का इन दिनों काफी बोल बाला है। यह एक डिसेंट्रलाइज्ड मनी यानी की विकेंद्रीकरण मुद्रा है जिसमें किसी भी देश की सरकार या बैंक का कोई हस्तक्षेप नहीं है। यूं तो दुनियां की सबसे पहली cryptocurrency बिटकॉइन है लिए है Ethereum आज बिटकॉइन की ही तरह निवेशकों की पसंद बन चुका है और काम समय में काफी पॉपुलर हो गया है।

Ethereum का अविष्कार किसने किया

Ethereum को बनाने वाले की अगर बात करें तो सबसे पहले 19 वर्षीय Vitalik Buterin ने साल 2013 में ethereum करेंसी का आइडिया सबके सामने रखा। Buterin जो की गणित विषय के मेधावी छात्र और International Olympiad in informatics के bronze medalist थे उनसे ऐसी उम्मीद रखना भी स्वाभाविक था की वे बिटकॉइन जैसी पॉपुलर करेंसी के बाद भी एक और Ethereum जैसी करेंसी को लॉन्च करें। और आज देखिए Ethereum वाकई अच्छा परफॉर्मेंस करती हुई दूसरी सबसे पॉपुलर वर्चुअल करेंसी है।

Ethereum wallet क्या है

Ethereum wallet एक डिजिटल वॉलेट है जो की सिर्फ Ethereum currency balance के किसी भी प्रकार के लेन देन एवम भुगतान करने में अनुदान प्रदान करने वाला एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है। Ethereum wallet अपने यूजर्स और अपने खाता बैलेंस के बीच में एक कड़ी जोड़ने का काम करता है, यह डिजिटल वॉलेट आपके Ethereum करेंसी को संभाल कर रखने का काम करता है ठीक उसी प्रकार जैसे आप अपने बटुए में अपने पैसे रखते हैं। इसलिए Ethereum wallet का होना आवश्यक है यह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपके Ethereum ट्रांजेक्शन में।

Ethereum mining क्या है

Ethereum mining को समझना बहुत ही आसान है यह एक बेहद महत्वपूर्ण चरण है। यह डिफिकल्ट पजल्स को सॉल्व करने और ethereum blockchain के ट्रांजेक्शन करने में सहायक हैं। Ethereum mining द्वारा नेटवर्क हैकिंग जैसी समस्याओं से Ethereum लेन देन में होने वाली समस्याओं को दूर रखा जा सकता है। जो भी माइनर्स ethereum माइनिंग द्वारा पजल्स को सबसे पहले सॉल्व कर लेते हैं उन्हें बदले में अच्छी राशि मिलती है लेकिन ये पजल्स हल करना बहुत मुश्किल होता है। Ethereum mining तीन प्रक्रियाओं द्वारा संपन्न किया जा सकता है जिनमें पूल माइनिंग, सोलो माइनिंग, क्लाउड माइनिंग शामिल है।

Ethereum Team में कितने लोग है

वर्ष 2011 में Ethereum के सीईओ Vitalik Buterin ने बिटकोइन करन्सी की हाइ मदद लेकर blockchain तकनीक को डिस्कवर किया इसके साथ ही उन्होंने बिटकोइन को और अधिक जानने के लिए साल 2012 में bitcoin magzine की भी मदद ली। इसके 2 वर्ष बाद यानि की साल 2014 में vitalik को जब Theil Fellowship मिली तो उन्होंने अपना सारा समय Ethereum को बनाने में लगा दिया जिसके लिए उन्हें University of Waterloo से ड्रॉप आउट करना पड़ा।

इसी साल में vitalik, Gravin Wood से मिले जिन्होंने smart contract solidity language बनाया और Ethereum blockchain के लिए पहले yellow पेपर लिखा। इसके अलावा Jeffery Wilcke एथेरम पर go programming के implantation को देख रहे हैं वहीं Ethereum के executive director Ming Chan etherum blockchain और legal matters को देखने का काम करते हैं।

Ethereum और bitcoin में क्या अंतर है

Ethereum और bitcoin दोनों ही cryptocurrency है लेकिन ये कई मायनों में एक दूसरे से भिन्न है। जैसे की बिटकॉइन और ethereum का ब्लॉक टाइम भिन्न है अगर Ethereum mining में 20 सेकेंड्स का समय लगेगा तो बिटकॉइन की माइनिंग में लगभग 15 मिनिट लग सकते हैं जो की तुलना में काफी ज्यादा है। वहीं बिटकॉइन की माइनिंग में अधिक capital investment की आवश्यकता होती है जबकि Ethereum माइनिंग आसानी से हो जाती है।

जानकारी के अनुसार ऐसा भी कहा गया है की नवीन निवेशक का Ethereum में निवेश करना ज्यादा लाभदायक है वहीं ethereum और बिटकोइन में यही भी अंतर है की ehterum में transaction fees कम लगती है और यह थर्ड पार्टी को allow करता है जबकि बिटकोइन में transaction fees थोड़ी अधिक है एवं यह किसी थर्ड पार्टी को allow न करते हुए सिर्फ करन्सी को ही allow करता है।

क्या मैं Ethereum में निवेश कर सकता हूं क्या Ethereum सुरक्षित है

जैसा की हमने आपको बताया की Ethereum price में उतार चढाव आते रहते हैं एवं इसका मूल्य निर्धारित नहीं है। इसलिए हमारे सुझाव के अनुसार आपको Ethereum में निवेश करने से Ethereum के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेना चाहिए। अगर आपको Ethereum में निवेश करना फायदेमंद लगता है तो आप इसे किसी ट्रस्टेड ऐप से खरीद सकते हैं और यह आपको क्रिप्टो सेलिंग ऐप पर बड़ी ही आसानी से मिल जायेगी

क्योंकि Ethereum दूसरी सबसे बड़ी और पॉपुलर cryptocurrency है। अगर आपके पास अच्छा पैसा है तो आप Ethereum में निवेश कर सकते हैं लेकिन लोन या किसी अन्य तरीके से पैसे उधार लेकर Ethereum में निवेश करना रिस्की हो सकता है इसलिए अच्छे से सोच विचार कर Ethereum में निवेश करें।

Ethereum smart contract क्या है

Ethereum Smart contract की अगर बात करें तो यह कंप्यूटर कोड और डाटा का संग्रह है जो की ethereum blockchain पर काम करता है। Ethereum Smart contract एक तरह का ethereum अकाउंट ही है जो की बैलेंस ट्रांजेक्शन करने का काम करते हैं। यह एक ऐसा सेल्फ एक्जिक्यूटिंग प्रोग्राम है जो कोडिंग की सहायता से contract, term, rules, agreement आदि का निर्माण करता है। Smart contract आम कॉन्ट्रैक्ट से थोड़ा अलग होता है क्योंकि इसमें थर्ड पार्टी का काम नहीं होता इसलिए ही इसमें fraud होने जैसी स्थिति नहीं होती। सरल भाषा में अगर समझाया जाए तो Ethereum smart contract द्वारा दो unknown पार्टी बिना एक दूसरे को जाने ही आपस में ट्रांसजैक्शन एवं एग्रीमेंट कर सकते हैं। 

Ethereum Price Today क्या है

Ethereum price today जानने से पहले हम इस तथ्य पर ध्यान देंगे की Ethereum रिटर्न देने में काफी याचा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि etherum का आविष्कार bitcoin currency के बाद हुआ है लेकिन यह रिटर्न देने में bitcoin से काफी बेहतर है। उदाहरण के लिए अगर bitcoin yearly 300 पर्सेन्ट का रिटर्न दे रही है तो etherum इससे 900 पर्सेन्ट का रिटर्न दे रहा है जो की bitcoin से कहीं ज्यादा है। etherum ने अपने आविष्कार से अब तक काफी अच्छा परफॉरमेंस दिया है Etherum price 23 जून को 85,524.68 rupee थी वहीं Ethereum price today 1,21,994.31 INR है।

Ethereum की कोस्ट कम क्यों हुई

Ethereum के निर्माण से लेकर अब तक के समय में इसकी कीमतों में अस्थिरता देखी गई है और क्योंकि एथेरम एक cryptocurrency है तो किमतों में उतार चढ़ाव आना स्वाभाविक भी है। अगर साल 2015 की बात हम करें जो की ethereum का निर्माण वर्ष था तो तब से लेकर अब तक इसकी कीमत करीब करीब 6,800 परसेंट से भी अधिक बढ़ गई है यानी की Ethereum का परफॉर्मेंस कई हद तक पॉजिटिव है और यह ethereum निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

भविष्य में Ethereum कितनी प्रभावी है

Ethereum बड़ी तेजी से स्टॉक मार्केट और डिजिटल मार्केट में ग्रोथ कर रहा है जिसे देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है की वर्तमान समय में ethereum के मूल्य में 400 प्रतिशत तक की बढोतरी हो सकती है वहीं भविष्य में इसका मूल्य घटेगा या बढ़ेगा ये कहना मुश्किल है क्योंकि ethereum price बढ़ता घटता रहता है।

लेकिन अगर ethereum के बनने के समय से लेकर अब तक अगर देखा जाए तो Etherum Price कहीं ज्यादा बढ़ गई है। अगर ethereum का भविष्य देखा जाए तो साल 2025 तक ऐसे कई स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स होंगे जिनकी पहली पसंद ethereum में निवेश करना पहली पसंद होगी।  

Etherum में निवेश करने के फायदे एवं नुकसान

Etherum के बारे में अपने काफी कुछ जान लिया है तो उसके फ़ौयदे और नुकसान पर भी गौर करना करूरी है की Etherum में निवेश करने के फायदे और नुकसान क्या है :

Ethereum में निवेश करने के फायदे

  • Etherum के लेन – देन के कार्य में अन्य किसी की भागीदारी नहीं होती है, इसमें केवल उन्हीं लोगों का हस्तक्षेप होता है जिनके साथ लेन – दें किया जाना है।
  • Etherum एक open source प्लेटफॉर्म है जो की प्राइवेट और सार्वजनिक दोनों ही ethereum network पर निर्माण करने की अनुमति प्रदान करता है,
  • इसमें किसी भी प्रकार के बैंक एवं किसी देश की सरकार का किसी प्रकार से कोई हस्तक्षेप नहीं होता है यह एक decentralized money है।

Ethereum में निवेश के नुकसान

  • Ethereum की कीमतें स्थिर नहीं होती ये बढ़ती – घटती रहती हैं, जिसके कारण निवेशकों को फायदे के साथ – साथ कभी – कभार नुकसान भी झेलना पड़ जाता है और इसलिए ही Ethereum में निवेश करना नए निवेशकों के लिए थोड़ा जोखिम भरा बन जाता है।
  • Ethereum में स्केलिंग जैसे समस्याएं आती हैं जो की त्रुटियों और हैक का करण बन सकती है और इससे नुकसान भी हो सकता है।
  • Ethereum Java, C++ जैसी भाषाओं का उपयोग करता है जो की चुनौती भरा हो सकता है।

निष्कर्ष

आशा करती हूं दोस्तों आपको आज के आर्टिकल में दी गई जानकारी Ethereum kya hai (What is Ethereum in hindi) पसंद आया होगा। जिसमें हमने Ethereum price today एवं Ethereum smart contract जैसे जरूरी तथ्यों पर चर्चा की। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को लाइक, शेयर कर सकते हैं एवं कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें कमेंट भी कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आकर अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs- What is Ethereum in Hindi

Q1. Ethereum क्यों बनाया गया 

Ans. डिजिटल मार्केटिंग की दुनियां में डिसेंट्रलाइज्ड blockchain application को लाने के लिए ही Ethereum करेंसी का निर्माण किया गया। वहीं Ethereum अपना बैलेंस का ट्रांजेक्शन करने के लिए smart contract का उपयोग करती है जो की ब्लॉकचैन पर काम करता है।

Q2. Ethereum blockchain क्या होता है 

Ans. Blockchain Technology ऐसा तकनीकी प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा Ethereum और कई अन्य cryptocurrencies को संचालित किया जाता है।

Q3. Ether क्या है

Ans. Etherum को ही ether के नाम से भी जाना जाता है जो की दुनिया की सबसे दूसरी पोपुलर cryptocurrency है।

Q4. Ethereum का इस्तेमाल कितने लोग करते हैं

Ans. आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में Ethereum के उपयोग कर्ताओं की संख्या लगभग 12 मिलियन से भी ज्यादा है जो की भविष्य में बढ़ भी सकती है।

Q5. Etherum प्रोग्राम किस language में लिखा हुआ है

Ans. पूर्ण रूप से बता पान संभव नहीं लेकिन जानकारी अनुसार etherum का प्रोग्राम rust, C#, C++, Java, Python आदि जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखा है। =

14 thoughts on “Ethereum Kya Hai | Ethereum क्या है- Ethereum Value, Price एथेरेम की पूरी जानकारी हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *