नमस्कार दोस्तों अगर आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो Facebook account verify kaise kare यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। और फेसबुक अकाउंट वेरीफाई करने से क्या फायदा होता है और क्या नुकसान इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल हर उम्र के लोग करते हैं यहां आपको 15 वर्षों से लेकर 90 वर्ष तक के लोग फेसबुक पर मिल जाएंगे।
फेसबुक का इस्तेमाल फोटो शेयरिंग वीडियो शेयरिंग अपने परिचित लोगों से बातचीत करने के लिए किया जाता है। अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट का ध्यान सही से नहीं रखते हैं तो उससे आप को बड़ा नुकसान भी हो सकता है। कोई भी आपकी नाम की फेसबुक आईडी बनाकर आपके परिचित या घर परिवार वाले लोगों से आसानी से पैसा ले सकता है। कोई भी व्यक्ति आपकी नाम की आईडी बनाकर किसी को भी आपत्तिजनक मैसेज भेज सकता है
जिससे कि उसके किए हुए काम का अंजाम आप को भुगतना पड़ सकता है। इसलिए फेसबुक पर अकाउंट वेरीफाई करना कितना जरूरी है यह आप समझ चुके होंगे तो चलिए हम आपको बताते हैं कि Facebook account verify kaise karen.
Facebook kya hai
फेसबुक एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल हम लोगों से कम्युनिकेशन करने के लिए करते हैं। फेसबुक पर करोड़ों यूजर्स है जिनमें से कुछ हमारे परिचित हैं तो कुछ अपरिचित। फेसबुक के माध्यम से हम अपने करीबी लोगों के हमेशा टच में रहते हैं उनके द्वारा की गई फोटोस वीडियो मैसेज को हम देख सकते हैं जिन्हें वह फेसबुक पर पोस्ट करते हैं।
फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया में हर जगह किया जाता है। फेसबुक का आविष्कार मार्क जुकरबर्ग ने किया था इन्होंने फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम का भी अविष्कार किया था। फेसबुक सिर्फ और सिर्फ एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हम 5000 से अधिक दोस्त बना सकते हैं।
Facebook account verify kaise karen
फेसबुक पर अकाउंट वेरीफाई करने से आप कई सारे fraud से बच सकते हैं जिस तरह से फेसबुक पर एक नया अकाउंट बनाना बहुत आसान है उसी तरह से फेसबुक पर किसी का अकाउंट हैक करना भी बहुत आसान काम है। कोई भी व्यक्ति आपको एक लिंक भेज कर आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर सकता है और उसका मिस यूज करके आपको परेशान कर सकता है। इसलिए फेसबुक अकाउंट वेरीफाई कैसे करें यह अवश्य जान ले और जल्द से जल्द अपना फेसबुक अकाउंट वेरीफाई कर ले।
1. पहले फेसबुक पर अपना अकाउंट लॉग इन कर ले।
2. उसके बाद राइट साइड में दिखने वाली सेटिंग पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपके आपके सामने बहुत सारे ऑप्शंस आएंगे इनमें से setting and privacy वाले पर क्लिक करें
4. Setting and privacy ऑप्शन ओपन होने के बाद personal and account information पर क्लिक करें।
5. Account information मैं दिए गए विकल्पों में से confirmation identity पर क्लिक करें।
6. Confirm identity पर क्लिक करें इसके बाद आपसे country code पूछा जाएगा।
7. अगर आप भारत से हैं तो ± 91 country code डालें
8. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर तथा आईडी कार्ड
की जगह पर पैन कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस डालें
9. हो सके तो अपने दो साइन किए हुए पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड कर दें
10. इतना करने के बाद 48 घंटों में फेसबुक द्वारा आपका अकाउंट वेरीफाई कर दिया जाएगा।
Facebook per account verify karne ke fayde
फेसबुक पर अकाउंट वेरीफाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके नाम का अकाउंट बनाकर किसी के साथ कोई भी फ्रॉड या इनलीगल चीज नहीं कर सकता। फेसबुक पर अकाउंट वेरीफाई होने के बाद लोग आसानी से आपको पहचान लेंगे।
- फेसबुक पर अकाउंट वेरीफिकेशन के बाद आपके नाम के सामने ब्लू टिक आ जाएगा जिसका मतलब है यह अकाउंट आपका वास्तविक अकाउंट है।
- आपके अकाउंट पर लगने वाला ब्लू टिक आपकी पहचान आइडेंटिटी बनेगा।
- ब्लू टिक से आपके फॉलोबर का आप पर भरोसा बढ़ेगा और नए लोग आप से जुड़ जाएंगे।
- फेसबुक पर अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपको फेसबुक द्वारा कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
- यहां तक आपको फेसबुक पर फोटो या वीडियो पोस्ट करने पर पैसा भी दिया जाएगा।
- फेसबुक पर ब्लू टिक लगने का मतलब है कि फेसबुक में आपका अकाउंट पहले ही अप्रूव कर दिया है जिससे कि कोई भी व्यक्ति आपका नाम सर्च करेगा तो आपका अकाउंट सबसे टॉप पर रहेगा।
- फेसबुक पर ब्लू टिक लगने के बाद आप उन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें कोई आम व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता।
ये भी पढ़े: YouTube Per Copyright Videos ko Monetize Kaise Kare
Facebook account kaun kaun verify kar sakta hai
वैसे आजकल तो फेसबुक अकाउंट हर कोई वेरीफाई कर सकता है पर उसके लिए फेसबुक पर उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स होना चाहिए। इसके साथ साथ गूगल पर भी उनके बारे में सर्च किया जाना चाहिए। जब भी कोई फेसबुक पर अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट करता है तो फेसबुक उसके बारे में सारी जानकारी निकालती है
जैसे कि यह व्यक्ति कौन है, क्या काम करता है, गूगल पर इसके बारे में कितना सर्च किया गया है, यूट्यूब पर इसके बारे में कितना सर्च किया गया है यह कोई सोशल मीडिया स्टार है या कोई पॉलीटिशियन यह सब जानकारी निकालने के बाद ही फेसबुक आपके अकाउंट को वेरीफाई करता है।
फेसबुक पर यह लोग अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं।
जर्नलिस्ट | बिजनेसमैन |
पॉपुलर ब्रांड एंड कंपनी | सेलिब्रिटीज |
मीडिया एंड न्यूज़ | एंटरटेनर |
स्पोर्ट्स प्लेयर | आर्टिस्ट |
युटुब क्रिएटर | इंस्टाग्राम क्रिएटर |
फेसबुक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपके दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे कि इंस्टाग्राम युटुब पर एक लाख सब्सक्राइबर या फॉलोवार होना चाहिए।