नमस्कार दोस्तों क्या आप भी फ्री फायर खेलते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Free Fire me Hacker Kaise Bane (फ्री फायर में हैकर कैसे बने)? आजकल ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बहुत है और इसमें फ्री फायर सबसे पसंदीदा ऑनलाइन गेम है फ्री फायर को छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगो द्वारा तक खेला जाता है। प्लेयर्स इस गेम हैक करना भी चाहते हैं
ताकि उनके लिए और भी मनोरंजक बन सके। फ्री फायर में हैकर बनकर आप फ्री फायर में होने वाले ऑनलाइन टूर्नामेंट आसानी से जीत सकता है और आसानी से एक अच्छे स्पोर्ट्स प्लेयर बन सकते हैं। तो आइए मैं आपको बताती हूं (Free Fire me Hacker Kaise Bane) फ्री फायर में हैकर कैसे बने? How to hack free fire? कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
- Free Fire me Hacker Kaise Bane? In 10 Steps
- फ्री फायर ऑनलाइन हैक कैसे करें? How to hack free fire online?
- फ्री फायर में हैक के प्रकार। Types of Hacks in Free Fire
- फायर हैक करने के फायदे। Benefit Of hacking free fire
- फ्री फायर हैक करने का नुकसान है? Disadvantage of hacking free fire?
- FAQ- 10 स्टेप्स में फ्री फायर में हैकर कैसे बने
Free Fire me Hacker Kaise Bane? In 10 Steps
दोस्तों आजकल टेक्नोलॉजी इतनी डिवेलप हो चुकी है कि किसी भी गेम या ऑनलाइन चलने वाली एप्लीकेशन को बड़ी आसानी के साथ हैक किया जा सकता है। फ्री फायर को हैक करने लिए आपको कुछ टेक्नॉलॉजी और फ्री फायर में आने वाले bugs का यूज करना पड़ेगा । फ्री फायर जैसे बड़े ऑनलाइन गेम में कुछ ना कुछ कमी तो रही थी जाती है लोगों ने तो गूगल तक को हैक कर लिया तो फ्री फायर को हैक करना कौन सी बड़ी बात है। फ्री फायर को हैक करने के लिए आपको थोड़ा हैकिंग नॉलेज होना चाहिए हैकिंग कैसे होती है और हैकर क्या होते हैं इसके बारे में आप मेरे इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।http://Headlinepot.com
° फायर को हैक करने के लिए यह टिप्स फॉलो करें।
1. फ्री फायर APK file डाऊनलोड करे।
फ्री फायर को हैक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल से उसे APK फाइल्स में डाउनलोड करना पड़ेगा। एपीके फाइल में डाउनलोड करने का फायदा यह है कि यह गेम आसानी से मॉडिफाई किया जा सकता है।
2. फायर एपीके फाइल डाउनलोड करने के बाद game guardian एप डाउनलोड करें।इसके साथ डुएल स्पेस एप भी डाउनलोड करें।
3. Double space का यूज कर कर फ्री फायर को डबल कीजिए तथा गेम गार्डियन को भी डबल कीजिए।
4. इसके बाद गेम गार्डियन में फ्री फायर को ओपन कीजिए। गेम गार्डियन में आपको फ्री फायर की स्क्रिप्ट दिखाई देगी।
5. फ्री फायर की स्क्रिप्ट में से glitch वा bugs ढूंढे।
6. bugs वा glitch को टारगेट कीजिए तथा उनमें कुछ चेंजेज कीजिए।
7. bugs वा glitch मैं बदलाव करने के बाद प्रोग्राम को एटीट्यूट कीजिए।
8. VPN की सहायता से फ्री फायर में लॉगिन कीजिए।
9. ओपन करने के बाद बदलाव किए गए bugs वा glitch को सेव कीजिए।
10. लीजिए आपने फ्री फायर को हैक कर लीया।
यह फ्री फायर को हैक करने का सबसे आसान तरीका है और इसके अलावा आप फ्री फायर को हैक करने के लिए एक खरीद भी कर सकते है।
फ्री फायर ऑनलाइन हैक कैसे करें? How to hack free fire online?
फ्री फायर को ऑनलाइन हैक करना थोड़ा कठिन काम हो सकता है पर नामुमकिन नहीं। फ्री फायर को ऑनलाइन हैक करने के लिए आपको वीपीएन सर्वर यूज करना होगा तथा उसके साथ साथ आपको किसी वेबसाइट से हैक खरीदना पड़ेगा। गूगल पर कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा फ्री फायर के हैक्स बेचे जाते हैं।
अपनी पसंद का हैक खरीद कर उसे फ्री फायर की स्क्रिप्ट में अप्लाई कर दें। ESP एक बड़ा ही पसंदीदा hack है जिसे लोग अक्सर फ्री फायर में यूज करते हैं।फ्री फायर में आने वाले glitch वा bugs का फायदा उठाकर फ्री फायर को ऑनलाइन हैक कर सकते हैं। किसी भी तरह का हैक यूज़ करने के लिए प्रमोट नहीं कर रहे हैं कृपया अपनी समझदारी से काम करें।
फ्री फायर में हैक के प्रकार। Types of Hacks in Free Fire
फ्री फायर जिसे ऑनलाइन गेम में टेक्निकल इश्यू की वजह से कई सारे hacks देखने में आए हैं। कहा जाए तो यह हैक नहीं बल्कि कुछ तरह के glitch और bugs है।जिनकी सहायता से आप फ्री फायर को आसानी से कर सकते हैं। तो आइए मैं आपको कुछ फ्री फायर के ऐप्स के बारे में बताती हूं।
1.वॉल हैक (wall hack)–फ्री फायर में वॉल हैक ऐसा हैक है जिसकी वजह से आप फ्री फायर मैप में बने हुए किसी भी घर की दीवार के आर पार जाकर अपने दुश्मन को मार सकते हैं।
2. ऐम हैक (aim hack)– एम हैक करने के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपने दुश्मन पर आसानी से निशाना बना सकते हैं। आप कहीं भी गन चलाइए पर उसकी गोली आपके दुश्मन को ही लगेगी। आपकी gun का निशाना अपने आप दुश्मन पर से हो जाएगा।
3. व्हीकल हैक (Vehicle hack)– व्हीकल है यूज़ करने के बाद फ्री फायर में आने वाली गाड़ियों को आप हवा में भी उड़ा सकते हैं तथा किसी भी दीवार के आर पार ले जा सकते हैं।
4.अनलिमिटेड हेल्थ( unlimited health)– इस हैक के बाद आपकी हेल्प कभी खत्म नहीं होगी जिसकी वजह से आप गेम में ज्यादा समय तक सर वाइट कर पाएंगे और आसानी से गेम जीत जाएंगे।
5. फ्लाई बोट हैक (fly boat hack)– इस फेक के बाद आप अपने सर्फिंग बोर्ड से हवा में उड़ने लगेंगे और हवा में उड़ते उड़ते अपने दुश्मन को मार सकेंगे।
फायर हैक करने के फायदे। Benefit Of hacking free fire
फायर को हैक करने के बाद आपको आपको कई तरह के फायदे देखने को मिलेंगे। गेम जीतने में बड़ी आसानी होगी इसके साथ-साथ फ्री फायर द्वारा कराए गए ऑनलाइन टूर्नामेंट जिनमें अच्छा खासा मनी प्राइज होता है उसे आप आसानी से जीत सकते हैं। फ्री फायर हैक करने के बाद आप अपने हिसाब से गेम को चला सकते हैं।
हैक करने के बाद आप फ्री फायर में आने वाले डायमंड्स के फ्री में टॉप अप कर कई सारे कैरेक्टर्स रेयर आइटम खोल सकते हैं जिन्हें ओपन करने के लिए बाकी प्लेयर्स को कई सारे डायमंड चला पैसे खर्च करना पड़ते हैं आप चाहे तो अपने फ्री फायर कैरेक्टर की स्किल्स को भी डिवेलप कर सकते हैं जिससे आपका आसानी से नहीं मरेगा। हैकिंग का सबसे बड़ा फायदा आपको टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा जहां आपकी टीम हैक से अच्छा प्रदर्शन करेगी तथा गेम में विजय घोषित होगी।
फ्री फायर हैक करने का नुकसान है? Disadvantage of hacking free fire?
देखिए फ्री फायर एक बहुत बड़ा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें डेली कई तरह के टूर्नामेंट व प्रोग्राम होते रहते हैं जिनमें पार्टिसिपेट करने वाले प्लेयर्स को अपनी मेहनत से गेम जीतना होता है। जीतने वाले टीम को फ्री फायर द्वारा काफी बड़ा ईनाम दिया जाता है। अगर आपको लगता है कि आप फ्री फायर को आसानी से हैक कर के लंबे समय तक खेल सकते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी गलत सोच है।
ओके कोई भी कंपनी अगर आपको इतना बड़ा इनाम देती है तो अपने सिक्योरिटी के लिए भी एडवांस रहती है अगर फ्री फायर गेम को आपकी पैकिंग के बारे में पता चलता है तो इससे आपकी फ्री फायर गेम की आईडी जीवन भर के लिए बैन कर दी जाती है। इसे आप भविष्य में होने वाले फ्री फायर टूर्नामेंट कभी नहीं खेल पाएंगे तथा अपना ई स्पोर्ट करियर यहीं समाप्त कर बैठेंगे। इसलिए आप फ्री फायर को हैक कैसे करें? यह सब सोचना छोड़े।
निष्कर्ष
दोस्तों फ्री फायर या किसी भी तरह गेम को अपनी ईमानदारी के साथ खेले तथा उसे जीतने के लिए किसी गलत तरीके का इस्तेमाल ना करें क्योंकि गलत तरीके से जीते गए गेम की कीमत आपको बाद में चुकाना पड़ सकती है। आशा करती हूं आपको मेरे द्वारा बताए गई जानकारी फ्री फायर को हैक कैसे करें? पसंद आई होगी कृपया आर्टिकल पर कमेंट कर अपनी राय जरूर दें तथा अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें।