Google Mera Naam Kya Hai । गूगल मेरा नाम क्या है

नमस्कार दोस्तों ! क्या आपने भी कभी गूगल से Google mera naam kya hai, गूगल मेरा नाम क्या है पूछा है ? भई ये तो एक ट्रेंड हो गया है की लोग कई जानकारियां सर्च करने के अलावा गूगल से कई अजीब से सवालों का जवाब पूछते हैं। जैसे गूगल मेरा नाम क्या है ( Google mera naam kya hai ), गूगल आपका नाम क्या है जिस पर गूगल भी बड़ी समझदारी से जवाब देता है। आइए जानते है इस पोस्ट के माध्यम से को आखिर गूगल के पास आपके ऐसे अजीब सवाल का क्या जवाब होता है।

गूगल मेरा नाम क्या है । Google mera naam kya hai

गूगल एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप दुनियां जहां की हर मौजूदा चीजों के बारे में सर्च कर सकते हैं। यह एक सर्च इंजन है जिस पर आप जो भी खोजना चाहें उसे सर्च बार में लिखकर या बोलाकर सर्च कर सकते हैं। ऐसे ही लोग गूगल में सर्च करते हैं गुगल मेरा नाम क्या है (Google mera naam kya hai) तो इस पर गूगल का क्या कहना होता है।

देखिए दोस्तों यूं तो गूगल को सब पता होता है लेकिन आपको अपना नाम गूगल से पूछने की बजाय उसकी असिस्टेंट यानी की गूगल असिस्टेंट से पूछना है की गूगल मेरा नाम क्या है (Google mera naam kya hai)। पहले गूगल का हो उपयोग किया जाता था लेकिन इसके बाद गूगल असिस्टेंट को लाया गया और आज सबले फोन में यह एप्लीकेशन पहले से ही डाउनलोड आती है। जिससे लोग कई सवाल पूछते हैं जैसे गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है, गूगल मेरे पापा का नाम क्या है, मेरे भाई का नाम क्या है, मैं कौन हूं, मेरा नाम क्या है आदि।

गूगल मेरा नाम क्या है, कैसे जाने

गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताए इसके लिए आपको पहले उसे अपना नाम बताना होगा। आपको गूगल असिस्टेंट पर जाकर उसे बोलना होगा की मेरा नाम काजल है (आपका जो भी नाम हो आप इसे बता दें)। इसके बाद असिस्टेंट इसके जवाब में कहती है की ठीक है मैं याद रखूंगी। इसके बाद से आप जब भी पूछोगे की गुगल मेरा नाम क्या है तो यह आपका सेव किया हुआ नाम बता देगा। इसी तरह अगर आप पूछेंगे कि गूगल मेरे भाई का नाम क्या है तो आपको इसे पहले अपने भाई का नाम बताना होगा। आप ऐसे ही गूगल असिस्टेंट को अपने दोस्त का नाम बताकर गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है भी पूछ सकते हैं।

गूगल को अपना नाम कैसे बताए

गूगल को आप अपना नाम बता सकते हैं। जिसके बाद ये आपका नाम सेव कर लेगा और आपके, गूगल मेरा नाम क्या है पूछने पर आपका नाम बता देगा। आइए जानते हैं गूगल को अपना नाम कैसे बताएं

गूगल को अपना नाम कैसे बताए
  • गूगल असिस्टेंट हर फ़ोन में होता है, आपको बस इसे अपने फोन में अनेबल करना होता है (अगर आपको गुगल असिस्टेंट को अनेबल करते नहीं आता तो आप नीचे वाली हेडिंग में इसे पढ़ सकते हैं)
  • गूगल असिस्टेंट को ओपन करें और उससे अपना सवाल पूछें, गूगल मेरा नाम क्या है।
  • तब आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे जैसे मेरा नाम क्या है, मेरा नाम बदले, मेरी उम्र क्या है आदि। 
  • अब यहां आपको बिलकुल सेंटर में माइक दिखेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना नाम बताना है। जैसे की आपका नाम कंचन है। तो आपको कहना होगा मेरा नाम कंचन है।
  • इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा, क्या आप चाहते हैं की हैं की मैं आपको कंचन कहकर बुलाऊं, क्या ये सही है ?
  • तो आपको हां पर क्लिक करना है और इसके बाद ये इसे सेव कर लेगा।
  • अब जब आप इससे दोबारा पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है तो यह आपका नाम कंचन है, बताएगी।

गूगल असिस्टेंट क्या है

गूगल असिस्टेंट, गूगल की ही तरह एक सर्च एप्लीकेशन है जिससे आप बोलकर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। वहीं आप इससे कई तरह के काम भी करवा सकते हैं तभी तो इसे असिस्टेंट कहा जाता है। आप गूगल की मदद से कई काम कर सकते हैं जैसे

  • कॉल या मैसेज कर सकते हैं
  • जानकारी सर्च कर सकते हैं 
  • अलार्म सेट करवाना 
  • रिमाइंडर सेट कर सकते हैं 
  • अपने आस पास की जगह का पता लगा सकते हैं 
  • म्यूजिक लगा सकते हैं
  • अपने मोबाइल में मौजूद ऐप ओपन करवा सकते हैं

ये भी पढ़े- 10 स्टेप्स में Free Fire me Hacker Kaise Bane

गूगल असिस्टेंट को कैसे अनेबल करें

गूगल असिस्टेंट को अनेबल करने के की लिए आपको नीचे बताई गई सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • अपने फोन में गूगल ऐप को खोलें और अपने नाम वाले आइकॉन पर जाएं। जहां आपकी ईमेल आईडी होती है।
  • इसके बाद वहां सेटिंग के ऑप्शन पर जाकर Google assistant के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • इसके ओपन होते ही आपको Voice match के आप्शन को क्लिक करना है।
  • अब next पर क्लिक करें।
  • Hey Google के ऑप्शन को अनेबल कर दें।
  • लीजिए आपका गूगल असीटेंट अब अनेबल हो चुका है अब आप जब भी अपने फोन के होम बटन को दबाकर ok Google बोलेंगे या Hey Google बोलेंगे तो यह आपके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहेगा।

गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकता है

गूगल असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक बेहतरीन उदाहरण है। जो की कई काम करने में सक्षम होता है, यह बहुत से काम कर सकता है जैसे

  • गूगल असिस्टेंट को कहने पर यह आपके appointment book कर सकती है।
  • इसकी मदद से आप कॉल कर सकते हैं, यह आपके फोन में मौजूद एप्स को भी ओपन कर सकता है।
  • यह आपके कई स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकता है।
  • यह आपके कहने पर आपके फोन की पर्सनल इंफॉर्मेशन को access कर सकती है।
  • आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को रीड करके बता सकती है।
  • यह रिमाइंडर्स और अलार्म सेट कर सकती है।
  • यह आपके लिए म्यूजिक प्ले कर सकती है, poetry और जोक्स सुना सकती है।

निष्कर्ष

आशा करती हूं की आपको आज की पोस्ट गूगल मेरा नाम क्या है पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। आपका एक लाइक हमारे लिए बहुत मूल्यवान है यह हमें लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है। साथ ही साथ कॉमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आकर अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद। 

FAQs- Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है

गूगल आपका नाम क्या है

जब आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि गूगल आपका नाम क्या है तो जाहिर सी बात है की वह अपना नाम गूगल ही बताएगी।

गूगल ट्रांसलेट क्या है

गूगल ट्रांसलेट एक ट्रांसलेटर (अनुवादक) है। जो आपके द्वारा लिखकर या बोलकर जाने वाले टैक्ट को आपके द्वारा चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट कर देता है।

गूगल के सीईओ (ceo) कौन है

गूगल के सीईओ का नाम सुंदर पिचाई है।

गूगल मेरे पापा का नाम क्या है

अगर आप चाहते हैं की गूगल असिस्टेंट आपके पापा का नाम बताए तो पहले आपको इसे अपने पापा का नाम बताकर सेव करना होगा। इसके आप जब भी इससे मेरे पापा का न क्या है पूछेंगे तो यह आपके पापा का नाम बता देगा।

गूगल का हेडक्वार्टर कहां है

गूगल का हेडक्वार्टर यूनाइटेड ऑफ स्टेट्स के केलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में है।

GOOGLE का फुल फॉर्म क्या है

Google का फूल फॉर्म Global Organization of Oriented Group Language of Earth 

गूगल कहां की कंपनी है

गूगल अमेरिका की कंपनी है। जिसके संस्थापक सर्गेइ ब्रिन और लैरी पेज हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *