नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका आज के आर्टिकल में जहां हम आपको IPS ऑफिसर कैसे बने (IPS Officer Kaise Bane) इस संदर्भ में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। दोस्तों कई विद्यार्थी जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आईपीएस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है, उनके मन में IPS ऑफिसर कैसे बने (IPS Officer Kaise Bane)अक्सर ये सवाल उठता है वहीं वे इंटरनेट पर भी आईपीएस ऑफिसर कैसे (IPS Officer Kaise Bane) बन सकते हैं भी सर्च करते हैं।
कहीं आप भी तो ips officer kaise bane (IPS ऑफिसर कैसे बने)तो नहीं खोज रहे है अगर हाँ, तो कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है क्यूंकी हम आपके IPS kaise Bane (IPS कैसे बने) प्रश्न का हाल लेकर आए हैं। अगर आप भी आईपीएस ऑफिसर कैसे बने इन हिन्दी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़ा काम का होने वाला है इसलिए आप से निवेदन है की शुरू से लेकर अंत तक इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िए।
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने (How to become IPS officer)
- 12th के बाद IPS ऑफिसर कैसे बने (how to become ips officer after 12th)
- IPS की तैयारी कैसे करें
- आईपीएस के लिए शारीरिक योग्यता ( Physical Qualifications for IPS )
- आईपीएस ऑफिसर की ट्रैनिंग कैसे होती है
- आईपीएस का इंटरव्यू कैसा होता है
- IPS officer kaise bane (आईपीएस ऑफिसर कैसे बने) FAQs
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने (How to become IPS officer)
IPS (Indian Police Service) भारतीय पुलिस में एक माननीय सरकारी पद होता है। IPS बनने के लिए उम्मीदवार दिन – रात एक करके कड़ी मेहनत करते हैं इसके साथ ही उन्हें यूपीएससी (union public service commission ) जो की टफेस्ट एग्जाम में से एक एग्जाम होती है उसे पास करना होता है। कुछ पाने के लिए कुछ तो खोना ही पड़ता है दोस्तों अगर आपको भी आईपीएस का प्रतिष्ठित पद पाना है तो आपको भी जी तोड़ मेहनत करना होगी। और हमारे इस आर्टिकल को भी पढ़ना होगा जिसमें हमने आईपीएस ऑफिसर कैसे बन सकते हैं इस बारे में जानकारी प्रदान की है।
12th के बाद IPS ऑफिसर कैसे बने (how to become ips officer after 12th)
सबसे पहले तो आप ये जान लें कि आप भले ही किसी भी विषय से (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) से 12th पास की हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपका 12वी कक्षा पास करनी है। वे विद्यार्थी जो अपनी 12वी क्लास सफलता पूर्वक पास कर ली है वे कोई अच्छा सा कॉलेज देखकर उससे अपनी स्नातक (ग्रेजुएशन) की पढ़ाई पूरी करें। इसके बाद वे यूपीएससी परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते है।
UPSC की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जो की इस प्रकार है:
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
Preliminary Exam
प्रीलिमिनरी की परीक्षा में 200 अंक वाले दो पेपर होते हैं, पहला पेपर जनरल स्टडीज का होता है और दूसरा पेपर सिविल सर्विसेस एप्टिट्यूड टेस्ट होता है। इन पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस होते हैं जिन्हें सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे का निर्धारित समय दिया जायेगा। इस परीक्षा को पास किए बिना आप मुख्य परीक्षा को पास नहीं कर सकते और न ही इस परीक्षा के अंक आपके फाइनल परीक्षा में जोड़े जाते हैं।
Main Exam
इस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिसके हर एक पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है। इन सभी पेपर में से पहले दो पेपर को छोड़ कर बाकी सारे पेपर्स के मार्क्स फाइनल परीक्षा में जोड़े जाते हैं।
Interview
यह upsc का सबसे अंतिम चरण है आप main exam को पास करने के बाद आपको interview के लिए बुलाया जाएगा। Interview आप हिंदी या इंग्लिश भाषा में दे सकते हैं।
IPS की तैयारी कैसे करें
IPS की तैयारी करने के लिए आपको अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर रखना होगा किसी भी परिस्थिति में आपको अपने कदम पीछे नहीं लेना है।
- समय सारणी बनाए
आईपीएस की तैयारी के लिए आपको समय सारणी बनाना बहुत अवश्य है। आपको अपने प्रत्येक विषय को एक नियत समय देना चाहिए जिससे आप उस विषय की अच्छे से तैयारी कर पाएं।
- एनसीईआरटी बुक्स पढ़े
आपको अपनी तैयारी एनसीईआरटी बुक्स को पढ़कर करनी चाहिए। क्योंकि एनसीईआरटी बुक्स में आपको हर विषय की बेसिक जानकारी मिलेगी जिससे आपको आगे के टफ टॉपिक्स पढ़ने में आसानी होगी साथ ही आप रिलेटेड सब्जेक्ट्स को अच्छी तरह से पढ़ पाएंगे।
- करेंट अफेयर्स
आपको डेली करेंट अफेयर्स की जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए आप रोजाना न्यूजपेपर पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी फेमस राइटर की करंट अफेयर की बुक भी खरीद सकते हैं।
- Politics में इंट्रस्ट ले
आप अगर सरकारी नौकरी पद की तैयारी कर रहे हैं फिर तो आपका राजनीति में इंट्रस्ट लेना जरूरी है। पॉलिटिक्स से रिलेटेड किसी भी जानकारी से आपकी अपडेट रहना चाहिए।
- नोट्स बनाए
आप जो भी पढ़े उसके नोट्स बना ले, पहले किसी विषय को अच्छे से पढ़ ले और उसके नोट्स बना लें ताकि आपको परीक्षा के समय पढ़ने में आसानी हो। आप हिस्ट्री जैसे सब्जेट्स की कहानी बना कर पढ़ सकते हैं। कहने का मतलब ये है की आप अगर अपने समझने के चैप्टर की मन में कहानी बना लें तो वे अच्छे से समझ आएगा और लंबे समय तक याद भी रहेगा।
- Youtube की मदद लें
आप यूपीएससी की पढ़ाई के लिए यूट्यूब की मदद ले सकते हैं। ऐसे कई यूट्यूब चैनल हैं जो आपको सब्जेक्ट के लैक्चर के साथ – साथ नोट्स भी प्रोवाइड करवाते हैं और इनके द्वारा समझाए गए कांसेप्ट अच्छे से समझ भी आते हैं।
- कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं
वैसे तो आप बिना कोचिंग के भी आईपीएस की परीक्षा पास कर सकते हैं लेकिन अगर आप यूपीएससी की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान को ज्वाइन करना चाहे तो कर सकते हैं।
आईपीएस के लिए शारीरिक योग्यता ( Physical Qualifications for IPS )
आईपीएस बनने के लिए महिलाओं एवं पुरुषों में निम्न शारिरिक योग्यता होनी चाहिए।
पुरुषों के लिए
लंबाई : जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए 165 cm होनी चाहिए वहीं SC/ST/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 160 cm होनी चाहिए।
छाती : 84 cm होनी चाहिए।
आई साईट : आई साईट 6/6 या 6/9 होनी चाहिए।
महिलाओं के लिए
लंबाई : जनरल कैटेगरी की महिलाओं के लिए 150 cm होनी चाहिए वहीं SC/ST/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 145 cm होनी चाहिए।
छाती : 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
आई साईट : 6/12 या 6/9 होनी चाहिए।
आईपीएस ऑफिसर की ट्रैनिंग कैसे होती है
आईपीएस ऑफिसर की ट्रैनिंग के लिए उम्मीदवारों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जिसमें आपको पहले LBSNAA में 3 महीने का फाउंडेशन कोर्स करना होता है इस कोर्स में आपका नैतिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। इसके बाद आपको SVPNPA (सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी ) में 11 माह की ट्रेनिंग करनी होती है यह एकेडमी हैदराबाद में स्थित है।
ट्रैनिंग के दो चरण पार करने के बाद 6 महीने की district practical training दी जाती है। इसके आलावा फिजिकल फिटनेस की ट्रैनिंग भी उम्मीदवारों को दी जाती है जिसमें रोप स्किपिंग, पुश अप्स और एथलीट बनने से लेकर मोटर ग्रेनेड और राइफल चलाने तक की ट्रैनिंग भी देते हैं।
आईपीएस का इंटरव्यू कैसा होता है
आईपीएस एग्जाम का सबसे अहम और अंतिम टेस्ट है इंटरव्यू, कई लोगों की इंटरव्यू का नाम सुनते ही हवा निकल जाती है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इंटरव्यू में आपके बारे में और आपके फील्ड से रिलेटेड ही प्रश्न पूछे जाते हैं। आप ऐसा मत सोचिएगा की साक्षात्कार में केवल बहुत कठिन प्रश्न ही पूछे जाते हैं बल्कि कभी-कभी एकदम बेसिक से भी प्रश्न पूछे जाते हैं।
ऐसे में आपको अपने सारे विषयों की बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की नॉलेज होनी चाहिए। इसके साथ ही इंटरव्यू में आपसे अपने शहर और उसके आस पास की जगहों का इतिहास भी पूछा जा सकता है। इंटरव्यू की दृष्टि से करेंट अफेयर्स भी एक बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसकी आपको हर अपडेट होनी चाहिए। आपको इंटरव्यू देते समय कुछ खास बातों का दाएं भी रखना होता है जैसे आपकी वाक शैली, ड्रेसिंग सेंस, उत्तर की सटीकता आदि।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको आज का आर्टिकल आईपीएस ऑफिसर कैसे बने (IPS Officer Kaise Bane)पसंद आया होगा। आप हमारी पोस्ट पर लाइक, कॉमेंट करके अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं इसके साथ ही आप हमारी पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं जिससे ये जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। आप अपने सुझाव हमें ईमेल के माध्यम से सेंड कर सकते हैं, ऐसे ही हमारी पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
IPS officer kaise bane (आईपीएस ऑफिसर कैसे बने) FAQs
IPS का फूल फॉर्म क्या है ?
12th के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने ?
IPS के लिए कौनसी एग्जाम दें ?
और पढ़ें