नार्वे (Norway Country) : एक ऐसा देश जहां होती है केवल 40 मिनट की रात

दुनियां का एक ऐसा देश जहां मात्र 40 मिनट की रात होती है, और सर्दियों में तो कभी-कभी इस जगह दो महीनों तक सूर्य देवता के दर्शन ही नहीं होते हैं, वहीं मई से लेकर जुलाई महीने में करीब 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है। हम बात कर रहें हैं नार्वे देश (Norway Country) की जिसे ‘कंट्री ऑफ़ मिडनाइट सन’ जिसकी गिनती सबसे खुशहाल और अमीर देशों में कि जाती है साथ ही यह अपने अलग तरह की कानून व्यवस्थाओं को लेकर भी दुनिया में प्रसिद्ध है। आइए, जानते हैं नार्वे देश (Norway Country) country of midnight sun के बारे में –

Norway Country

• इस देश के कानून बाकी देशों से अलग हैं। ये दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो जेल के कैदियों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराता है, इसके साथ ही नार्वे Norway में उम्रकैद और फांसी जैसी कोई सज़ा नहीं दी जाती यहां बड़े से बड़े अपराध के लिए 21 वर्षों तक कि कैद की सजा ही दो जाती है।

ये भी पढ़े What is Web 3.0 , Cryptocurrency Kya Hai

• नार्वे (Narve Ke Bare Main Jankari) में वेश्यावृत्ति पर पाबंदी लगी हुई है, यहां की सरकार का कहना है कि आप किसी को सेक्स करने के लिए पैसे नहीं दे सकते।

• नार्वे (Norway) का कोई भी नागरिक अपनी कमाई छुपा नहीं सकता है। यहां की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हर नागरिक की आय अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर देती है, जिसे यहां का कोई भी व्यक्ति देख सकता है।

• यहां पालतू कुत्तों को घर में बांधकर रखना गैरकानूनी क्रिया के अंदर आता है, किसी विशेष परिस्थिति में ही आप अपने कुत्ते को बांधकर रख सकते हैं।

• नार्वे (Narve Desh Ke Bare Mai) का कोई भी नागरिक अगर कोई अच्छी किताब लिखता है तो यहां की सरकार उस किताब की हज़ार कॉपियां खुद खरीदती है और फिर बाद में उसे यहां की सभी लाइब्रेरियों में भिजवा देती है।

• नार्वे (Norway) के लोग सबसे खुशहाल और शांत स्वभाव वाले हैं, साथ ही ये लोग अपनी सेहत को लेकर भी काफ़ी सजग रहते हैं।

Norway Country

• द्वितीय विश्व युद्ध के बाद नार्वे (Norway) में केवल 10 पुलिसकर्मियों को ही हत्या हुई है, जो कि बाकी देशों से बहुत कम है।

• यहां घर में टीवी रखने पर सालाना लाइसेंसिंग फ़ीस देनी होती है जो कि 24 हज़ार के करीब होती है।

• नार्वे (Norway)दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसने साल 2017 में FM रेडियो पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *