Nurse Kaise Bane Nurse Banane Ke Liye Kya Kare

नमस्कार दोस्तों क्या आप Nurse Kaise Bane Nurse Banane Ke liye kya Karen यह जानना चाहते हैं। बहुत से लड़कियों या लड़कों की इच्छा होती है कि वह नर्स बनकर अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की सेवा करके उन्हें ठीक कर सके। जितना कि किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर का होना जरूरी है उतना ही एक नर्स का होना भी वैसे नर्स बनना एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है

क्योंकि जिस तरह से देश विदेश में बीमारियां फैल रही है उससे हमें समझ आ गया है कि आगे चलकर सिर्फ और सिर्फ मेडिकल क्षेत्र में ही अच्छा भविष्य निर्माण हो सकता है। Corona काल मैं मेडिकल क्षेत्र के अलावा सभी औद्योगिक क्षेत्र बंद थे इसलिए हमें समझ आ गया कि नर्स बनना एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि nurse kaise bane nurse banane ke liye kya Karen

Nurse Kya hoti hai

नर्स को एक तरह का केयरटेकर कहा जाता है किसी भी अस्पताल में जब भी कोई मरीज किसी रोग से परेशान होकर अस्पताल में भर्ती होता है तो उसके भर्ती होने से लेकर उसके इलाज तक उसकी सारी देखभाल एक नर्स द्वारा की जाती है। वैसे नर्स का नाम सुनकर सबके मन में लड़कियों का ख्याल आता है कि नर्स तो सिर्फ एक लड़की होती है परंतु ऐसा नहीं है नर्स एक लड़की भी हो सकती है और एक लड़का भी।

नर्स का काम मरीज की देखभाल करना उसे समय पर दवाई देना मैं डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करना होता है। किसी मरीज के रोग से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाने में डॉक्टर के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। अगर हॉस्पिटल में नर्स आपकी देखरेख ना करे तो आप को ठीक होने में अधिक से अधिक समय लग सकता है। नर्स आपके परिवार वालों से भी अधिक आपका ध्यान रखती है।

Nurse Kaise bane

नर्स बनना एक बहुत अच्छा और जिम्मेदारी का काम होता है। नर्स बन कर आप गरीबों की सेवा कर कर पुण्य कमा सकते हैं। कोई भी अस्पताल बिना नर्स के नहीं चल सकता नर्स अस्पताल को चलाने में अहम भूमिका निभाती है तो आइए मैं आपको बताती हूं nurse kaise bane nurse banane ke liye kya Karen।

देखिए नर्स कोई भी बन सकता है बहुत से लोगों की यह धारणा होती है कि नर्स सिर्फ और सिर्फ लड़कियां बन सकती है परंतु यह सच नहीं है अगर एक लड़का चाहे तो वहां भी नर्स का काम कर सकता है। Nurse kaise bane यह नीचे जाने

  • नर्स बनने की शुरुआत आपको दसवीं कक्षा पास करने के बाद से ही करनी होगी।
  • दसवीं पास करने के बाद बायोलॉजी सब्जेक्ट चुने और बायो की पढ़ाई करें।
  • नर्स बनने के लिए आपको फिजिक्स केमिस्ट्री बायलॉजी अच्छे तरीके से आना चाहिए।
  • बायो सब्जेक्ट से ही 12वीं पास करें। 12वीं में कम से कम 55% लाएं।
  • 12वीं पास करने के बाद किसी भी मेडिकल इंस्टिट्यूट पर nursing  के कोर्स के बारे में पता करें।
  • इसके बाद आपको नर्सिंग में कौन सा कोर्स करना है वहां चुने
  • Bsc नर्सिंग ANM GNM यह सभी के अलग अलग course है।

नर्स  बनने के लिए आपको बीएससी (bsc) नर्सिंग कोर्स करना होगा। बीएससी के अलावा आप नर्स बनने के लिए एएनएम (ANM) जीएनएम (GNM) कोर्स भी कर सकते हैं यह सभी कोर्स नर्स बनने के लिए किए जाते हैं।

Nurse Banane ke liye Konse Course Kare

एक अच्छी नर्स बनने के लिए आपको नर्सिंग के लिए उपलब्ध  कोर्सों में से एक करना होगा। यह आपको तय करना होगा कि आपको नर्सिंग में सिर्फ सर्टिफिकेट कोर्स करना है या डिप्लोमा कोर्स करना है। नर्स बनने के लिए यह कोर्स करें।

BSC nursing (बीएससी नर्सिंग) – BSc nursing एक अंडर ग्रेजुएशन  कोर्स है bsc में एडमिशन लेने के लिए किसी स्टेट बोर्ड से 12th में फिजिक्स,केमिस्ट्री बायलॉजी में काम से काम 55% लाकर पास होना होगा।

Bsc कोर्स करने में 4 साल का समय लगता है। बीएससी नर्सिंग की फीस सरकारी कॉलेज में 30 हजार तक होती है के यही बात अगर प्राइवेट कॉलेज की की जाए तो यह आपको bcs की एक साल की फीस 1 लाख तक देना पड़ सकती है।

ANM  (auxiliary nurse midwifery)– दोस्तो वैसे तो नर्सिंग का कोर्स लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है लेकिन ANM सिर्फ और सिर्फ लड़किया कर सकती है।

यह कोर्स बाकी कोर्स के मुकाबले कम समय का होता है।यह सिर्फ 2वर्ष का कोर्स होता है।2 वर्ष का एएनएम का कोर्स करने के बाद आपको 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद आपको एएनएम का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।

GNM (जीएनएम) –GNM का full form general nursing and midwifery होता है। GNM एक डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है।इसे करने में आपको 3 साल का समय लगेगा जीएनएम का डिप्लोमा पूरा करने के बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करना होगी इसके बाद आपको जीएनएम नर्सिंग का सर्टिफिकेट मिल जायेगा।

ये भी पढ़े: YouTube Per Copyright Videos ko Monetize Kaise Kare

नर्स बनने के बाद करियर ऑप्शन (नर्स बनने के बाद क्या करे)

Nurse kaise bane यह तो जान लिया परंतु नर्स बनने के बाद क्या करें यह भी जानना बहुत जरूरी है। 2 या 3 साल के नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपके मन में यह पहला सवाल आता है कि अब ऐसा क्या करें कि जिससे हमारा भविष्य अच्छा हो सके। नर्स का कोर्स तो कर लिया पर अब जॉब कहां और कैसे मिलेगी तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि नर्स बनने के बाद क्या करें।

  • नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में आसानी से एक नर्स की पद पर कार्य कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो नर्सिंग कोर्स के बाद सरकारी नर्स बनने के लिए होने वाली मेडिकल एग्जाम की तैयारी भी कर सकती हैं।
  • आप चाहे तो भारतीय सेना में भी नर्स बनकर काम कर सकती हैं इसके लिए आपको सिर्फ भारतीय मेडिकल स्टाफ एग्जाम देना होगी।
  • आप किसी की पर्सनल नर्स बन सकती है वह उनकी निजी देख भाल रहे हो कर सकती है।
  • आप चाहे तो किसी अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम या आरोग्य संस्थान में भी नर्स बनकर सेवा प्रदान कर सकती हैं।

Nurse Kya Kam Karti Hai

नर्सों का काम सिर्फ मरीजों की देखभाल करना नहीं बल्कि मरीजों के ठीक होने में भी नर्सों का बहुत बड़ा हाथ होता है। डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन कर देने के बाद नर्स ही सभी मरीजों का अच्छे से ख्याल रखकर उन्हें समय-समय पर दवाई गोली देकर उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद करती है।

  1. जब भी कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होता है तो उसके रहने खाने-पीने सोने सभी काम की देखरेख नर्स करती है।
  2. किसी भी रोगी को डॉक्टर से मिलने से पहले अपनी सारी समस्याएं नर्सों को भी बताना होती है इसके बाद वह डॉक्टर से मिल सकते हैं।
  3. नर्स रोगियों का सारा हिसाब रखती है जैसे कि कौन सा नया मरीज किस डिपार्टमेंट में भर्ती है किस मरीज को कब कौन सी दवाई देनी है यह सब एक नर्स द्वारा ही देखा जाता है।
  4. नर्स रोगियों की देखभाल के साथ-साथ अस्पताल में यूज होने वाली मशीनों की भी देखभाल करती है। वाह मशीनों को अच्छी तरह से साफ करवाती है ताकि उसमें कोई कीटाणु ना हो।
  5. अगर किसी रोगी का ऑपरेशन किया जाना है तो ऑपरेशन से पहले होने वाली सारी तैयारी नर्स ही करती है। जैसे कि मरीज को दवाई देना ऑपरेशन थिएटर यह सारे उपकरण व्यवस्थित रखना।
  6. डॉक्टर द्वारा मरीज को दिए गए परहेज व निर्देश का पालन भी नर्स द्वारा ही कराया जाता है।
  7. अस्पताल में काम कर रहे अन्य व्यक्तियों से नियम व कानून का पालन करवाना भी एक नर्स की जिम्मेदारी है।
  8. डॉक्टर के अलावा अगर कोई है तो वहां नर्स ही है जो हॉस्पिटल का संचार अच्छे से करती हैं।
  9. आपकी हर समस्या के समाधान में नर्स आपकी बहुत सहायता करती है। नर्स आपके परिवार से ज्यादा आपका अस्पताल में ध्यान रखती है।
  10. कहा जाए तो नर्स से अच्छा पर्सनल केयरटेकर कोई भी नहीं हो सकता।

बेस्ट नर्सिंग कॉलेज इन इंडिया

  1. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मंगलौर कर्नाटका
  2. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हरियाणा पंजाब
  3. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
  4. सहस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय पुणे महाराष्ट्र।

यहां भारत के 4 सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज हैं जहां आप नर्सिंग की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारे प्राइवेट व सरकारी कॉलेज हैं जिन्हें आप आसानी से नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करती हूं कि nurse kaise bane nurse banane ke liye kya Karen आपके इस सवाल का सही जवाब आपको मिल गया होगा।और nurse kaise bane यह अब आप जान चुके होंगे। अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरुर करें वह अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। नर्स कैसे बने इससे जुड़ा अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ- Nurse Kaise Bane Nurse Banane Ke Liye Kya Kare

नर्स बनने की फीस

30 हजार से 1 लाख साल तक

सरकारी नर्स केसे बने?

नर्सिंग करने के बाद सरकारी अस्पताल में अप्लाई करे।

नर्स की सैलरी कितनी होती है?

15 से 20 हजार प्रतिमाह

नर्स केसे बने ?

12th के बाद नर्सिंग कोर्स करे।

नर्सिंग का कोर्स कितने साल का है?

3 साल का

नर्स बनने के लिए कौन सी एंट्रेंस एग्जाम देना होगी?

NEET की एग्जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *