Professor Kaise Bane | प्रोफेसर बनने के लिए क्या करे?

नमस्कार दोस्तो। आज के आर्टिकल Professor कैसे बने। Professor Kaise Bane में स्वागत है आपका। दोस्तों क्या आप भी एक टीचर professor चाहते है क्या आपको भी teaching पसंद है और आप भी किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में professor बनाना चाहते है। शिक्षा से ही आप  जीवन के सारे सपने पूरे कर सकते हैं। जीवन में अगर आपको कुछ भी बनना हो तो उसके लिए शिक्षा प्राप्त करना सबसे जरूरी है। और अगर आप प्रोफेसर बनना चाहते है

तो इससे जुड़े कई सवाल भी आपके मन में आए होंगे की professor कैसे बने (Professor Kaise Bane) | देखिए professor बनाना एक जिम्मेदारी का काम है क्योंकि आगे चलकर आप देश का भविष्य बनाने वाले बच्चो को पढ़ाएंगे इसलिए अगर आप एक professor बनाना चाहते है तो जिम्मेदार प्रोफेसर बनाइए। तो चलिए हम आपको professor कैसे बने। Professor Kaise Bane

Professor क्या होता है

शिक्षा से ही एक इंसान सफल इंसान बनता है इसलिए शिक्षा का जीवन में एक अहम हिस्सा है।Professor एक highly graduated एक टीचर होता है जो किसी एक विशेष विषय में PHD करता है।वह उस सब्जेक्ट में एक माहिर टीचर बन जाता है उससे उस सब्जेक्ट का सारा ज्ञान होता है। professor सिर्फ और सिर्फ हाई एजुकेशन देते है।

इन्हे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पड़ने के लिए रखा जाता है। एक professor बनाने के लिए आपको अपनी किताब व एक सब्जेक्ट पर थ्योरी भी लिखना होती है। चलिए अब में आपको professor kese bane यह बताती हूं।

Professor Kaise Bane

प्रोफेसर बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं के बाद अपने पसंदीदा सब्जेक्ट में  ग्रेजुएशन करना होगा। graduation की डिग्री हासिल करने के बाद  आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा इसके बाद phd करने के लिए नेट की परीक्षा देनी होगी। नेट की परीक्षा राष्ट्रस्तर की एक कठिन परीक्षा जो कि राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है। अपनी मेहनत और लगन से आप नेट की परीक्षा पास करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं।

नेट के अलावा प्रोफेसर बनने के लिए और भी कई राष्ट्रीय परीक्षाएं होती है जिन्हें पास करने के बाद आप एक प्रोफेसर बन सकते हैं और किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हो सकते हैं। आप सीधे ही प्रोफ़ेसर नहीं बन जाएंगे इसके लिए आपको पहले 4 से 5 वर्ष असिस्टेंट प्रोफेसर की पद पर रहकर कार्य करना होगा इसके बाद ही आप एक प्रोफेसर बन पाएंगे।

Professor Banane Ke Liye Kya Kare

प्रोफ़ेसर बनना कोई आसान काम नहीं होता प्रोफेसर बनने के लिए आपको कई सारी राष्ट्रीय परीक्षा में पास करना होता है इसके अलावा आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना बहुत जरूरी होता है। प्रोफेसर बनने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Professor कैसे बने

12th pass kare –प्रोफेसर बनने के लिए यह सबसे पहला पड़ाव होता है। आपको प्रोफेसर बनने के लिए अपने मनचाहे सब्जेक्ट से 12वीं पास करना होती है। और 12वीं में अच्छे अंक से पास होना पड़ेगा ताकि आप अच्छे कॉलेज में ग्रेजुएशन कर सके।

Graduation kare – 12वीं पास करने के बाद अपने मनचाहे सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करें। और उसी सब्जेक्ट की पढ़ाई आगे करते रहें अगर आप एक professor बनना चाहते हैं तो कृपया कर अपना सब्जेक्ट कभी ना बदले एक ही सब्जेक्ट की पढ़ाई करें।

Post graduation – ग्रेजुएशन करने के बाद उसी सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पास करें। क्योंकि जिस विषय की पढ़ाई आप कर रहे हैं प्रोफेसर की परीक्षा में आपसे उसी विषय के अधिक सवाल पूछे जाएंगे। इसलिए पोस्ट ग्रेजुएशन भी उसी विषय के साथ पास करें और नेट परीक्षा के लिए अप्लाई करें।

UGC NET exam – पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद आप नेट परीक्षा में अप्लाई करने के लिए लायक हो चुके हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन कम से कम 55 से 60 प्रतिशत  से पास करें। अब आपको नेट की परीक्षा को पास करना होगा।

Phd – नेट की परीक्षा पास करने के बाद आप देश के सबसे बड़े कॉलेज से अपनी पीएचडी की डिग्री कर सकते हैं। तथा पीएचडी पास करने के बाद आप देश के किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर सकते हैं।

Professor Banne Ke Liye Yogyata –

  • कैंडिडेट का 12 वीं पास होना जरूरी है।
  • इसके बाद ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन पास करना भी जरूरी है।
  • नेट की परीक्षा पास करना बहुत जरूरी है।
  • इसके बाद किसी कॉलेज से पीएचडी करें।
  • जिस विषय से पीएचडी की है उस पर अपनी थ्योरी लिखे।
  • किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कम से कम 5 वर्ष तक असिस्टेंट प्रोफेसर की पद पर कार्य करें।

Kisi College Ya University Mein Professor Kaise Bane

किसी कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए आपको जिस कॉलेज में प्रोफेसर बनना हो उस कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्रोफेसर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और समय-समय पर कई सारी यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन भी जारी करती है तो आप वहां से अप्लाई कर कर प्रोफ़ेसर बन सकते हैं।

कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने के बाद आपको यूनिवर्सिटी बुलाया जाएगा जहां आपका पर्सनल इंटरव्यू और एक या दो रिटन टेस्ट भी लिए जाएंगे। टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू पास करने के बाद आपसे कुछ डेमो क्लासेस भी अटेंड करवाई जाएगी जिसके बाद आपको यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दी जाएगी इसमें कुछ समय कार्य करने के बाद आपको प्रोफेसर की पद दे दी जाएगी।

Professor Banne Ke Liye Tips

  1. प्रोफेसर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन के साथ अन्य चीजों पर ध्यान देना होगा।
  2. अपना एक अलग टाइम टेबल बना ले।
  3. अफसर बनने के लिए अच्छी से अच्छी कोचिंग ज्वाइन करें।
  4. कोचिंग के साथ-साथ ऑनलाइन लेक्चरर्स भी अटेंड करें।
  5. किसी भी विषय पर निबंध लेखन पर अधिक ध्यान दें।
  6. अच्छी से अच्छी किताबों का चयन करें।

निष्कर्ष

आशा करते हैं आपको आज का आर्टिकल Professor कैसे बने। Professor Kaise Bane विषय पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें आपका एक लाइक हमारे लिए बहुत मूल्यवान है यह हमें लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है। साथ ही साथ कमेन्ट बॉक्स में अपने विचार लिखना न भूलें। हमारी वेबसाईट पर आकार अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs- Professor Kaise Bane

प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है

एक प्रोफेसर की सैलरी एक से ₹200000 प्रति माह तक होती है

प्रोफेसर बनने में कितना टाइम लगता है

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के बाद 4 से 5 साल लगते हैं

प्रोफेसर बनने के लिए कितने साल का अनुभव होना चाहिए

कम से कम 5 वर्षों का शिक्षण अनुभव होना चाहिए

प्रोफेसर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

प्रोफेसर बनने के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी करना होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *