Share Chat Download Kaise Kare | Sharechat App क्या है और पैसे कैसे कमाये

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब हम उम्मीद करते हैं कि आप सपरिवार कुशल होंगे दोस्तों वैसे तो आप को हमारे इस वेबसाइट पर बहुत से नए नए लेख पढ़ने को मिले हैं लेकिन आज हम एक ऐसे टॉपिक लेकर आए हैं जहां पर आप मनोरंजन के साथ और पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं (share chat download kaise kare) शेयर चैट डाउनलोड कैसे करें। इस ऐप के जरिए आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Share Chat Download Kaise Kare ( शेयर चैट डाउनलोड कैसे करें )

यह भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया एक सोशल मीडिया ऐप या सोशल नेटवर्किंग सेवा ऐप है जहां आपको लघु वीडियो, चुटकुले और कविता आदि देखने को मिलते हैं। यहां न केवल देखकर, आप अपने खुद के वीडियो भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं।  शेयर भी कर सकते हैं। हम आपको यह सीखने जा रहे हैं कि इस share chat को कैसे डाउनलोड करें और इसे कहां से डाउनलोड करें।

Share chat का उपयोग हम कैसे कर सकते हैं (How Can We Use Sharechat)

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि यह एक एंटरटेनमेंट ऐप है जो मेड इन इंडिया है। शायद आपने हेलो ऐप का इस्तेमाल किया होगा, जिसे भारत सरकार ने बैन कर दिया है। अगर हां तो आपके लिए इसे समझना मुश्किल नहीं है।  इसमें आपको एजुकेशन, Whatsapp, जोक्स, साड़ी, शॉर्ट वीडियो आदि चीजें देखने को मिलती हैं और इसमें आप अपना कंटेंट भी अपलोड करके खुद को फेमस कर सकते हैं।  इस ऐप को कैसे डाउनलोड करें आगे बताया गया है।

शेयर चैट एप डाउनलोड कहां से करें (Where to download share chat app)

जैसे आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करते हैं वैसे ही आप share chat को भी डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करें और सर्च बॉक्स “share chat” में टाइप करें, उसके बाद आपके सामने यह ऐप आ जाएगा, फिर आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है।

जब आप इस ऐप को पहली बार ओपन करेंगे तो आपको भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा, यहां पर आपको भारतीय की कई क्षेत्रीय भाषाएं देखने को मिलेंगी जैसे बंगाली, मराठी, पंजाबी, तमिल हिंदी अंग्रेजी आदि। आपको भाषा का चयन करना होगा।  जो आप जानते हैं।

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, इस फॉर्म में आपको नाम, लिंग और अपना 10 अंकों का मोबाइल दर्ज करना होगा, उसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।  जैसे ही आप सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो share chat से आपके मोबाइल में एक ओटीपी मैसेज आएगा।  आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है ताकि यह शेयर चैट समझ सके कि आपके नंबर का इस्तेमाल कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर रहा है।भेजे गए ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा और आपका अकाउंट share chat में बन जाएगा। अब आप शेयर चैट में वीडियो, जोक्स, साड़ी आदि अपलोड कर सकते हैं।

शेयर चैट एप्प की क्या खासियत होती है। (What is the specialty of share chat app?)

share chat kya hai, शेयर चैट एक बहुत ही लोकप्रिय भारतीय ऐप है, इसमें कई विशेषताएं हैं।  इस ऐप में आपको कई कैटेगरी देखने को मिलती हैं और इसमें अलग-अलग पोस्ट होते हैं जिनके बारे में हम यहां नीचे बात करने वाले हैं।  प्यार  इस कैटेगरी में आपको प्यार से जुड़े पोस्ट देखने को मिलते हैं, यहां आपको रोमांटिक, प्यार से जुड़े पोस्ट देखने को मिलते हैं।  वीडियो इस कैटेगरी में आपको फनी वीडियो, रोमांटिक वीडियो, ब्रेकअप वीडियो आदि देखने को मिलते हैं। यहां से आप वीडियो को डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक स्टोरी में डाल सकते हैं।

शेयर चैट ऐप किस देश का है?

भारत में इसके यूजर्स कई हैं, इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 32 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को 4.2 की रेटिंग दी है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ऐप कितनी लोकप्रिय है।  कई यूजर्स इस ऐप को लेकर चिंतित रहते हैं, उन्हें लगता है कि कहीं हमारा डेटा चोरी तो नहीं हो रहा है और कुछ लोग गूगल में सर्च करते हैं कि शेयर चैट किस देश का ऐप है?  अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है तो मैं आपको बता दूं।  शेयर चैट भारत का सोशल मीडिया नेटवर्क ऐप है जिसका मुख्यालय बैंगलोर शहर में है।

शेयर चैट एप का मालिक कौन है

शेयर चैट ऐप को अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन, कानपुर के तीनों आईआईआईटी पासआउट छात्रों द्वारा बनाया गया था।  यह ऐप 2015 में लॉन्च किया गया था, उस समय यह ऐप उतना लोकप्रिय नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे ही इस ऐप में भी यूजर्स बढ़ने लगे, जानकारी के लिए आपको बता दे की अभी फिलहाल 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है।

शेयर चैट से पैसे कैसे कमाया जा सकता है

शेयर चैट से पैसे कमाने के वैसे तो कई तरीके हैं लेकिन मैं आपको यहां कुछ पॉइंट्स बताने जा रहा हूं जिससे आप शेयर चैट से पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि अगर आप किसी के Affiliate Program को Join करते हैं और अगर आप उनका Product बेचते हैं तो आपको Product के हिसाब से कुछ Commission दिया जाता है।  ऐसे में अगर आप किसी प्रोडक्ट को शेयर चैट पर वीडियो या पोस्ट की मदद से बेचते हैं तो आपको एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे दिए जाते हैं।

पेड प्रमोशन

यह तरीका तब काम आ सकता है जब आपके पास एक अच्छा अनुयायी हो।  जब आप एक अच्छे फॉलोअर बन जाते हैं तो आप ऐसे कई छोटे ब्रांड से संपर्क कर सकते हैं या वे अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए आपसे संपर्क करते हैं और आप अपने फॉलोअर के अनुसार उनसे पैसे ले सकते हैं।

चैंपियन कार्यक्रम

शेयर चैट में चैंपियन प्रोग्राम होता है, इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं, हालांकि इससे पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल भी है।  इसमें कुछ नियम होते हैं और आपको उसका पालन करना होता है।  इस चैंपियन में भाग लेने के लिए आपको शेयर चैट के कैमरे से 5 वीडियो बनाने होंगे, इसमें आपका अपना वीडियो और ऑडियो भी होना चाहिए। जब आप इन 5 वीडियो को अपलोड करेंगे तो कुछ दिनों बाद आपकी प्रोफाइल में एक स्टार आइकन दिखाई देगा।

जब आप उस आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लीडरबोर्ड दिखाई देगा और आप यहां से 50 हजार तक पैसे कमा सकते हैं।  जैसे मैंने आपको बताया कि इससे पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल होता है और कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है और वह नियम है।  शेयर चैट चैंपियन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आपको अपना खुद का वीडियो अपलोड करना होगा और इसमें आपकी अपनी आवाज होनी चाहिए। अगर आप किसी का वीडियो अपलोड करते हैं तो आपका अकाउंट भी डिलीट हो सकता है। यदि आप मूल सामग्री अपलोड करते हैं, तो आपका चयन हो गया है।

जब आपका सिलेक्शन हो जाए तो शेयरचैट टीम आपका वीडियो देखें, आपके वीडियो को कितने लोगों ने देखा और शेयर किया है एक हफ्ते के टॉप थ्री वीडियो इन तीन वीडियो को मिलाकर आपकी रैंकिंग बनती है और उसके अनुसार आपको पैसे मिलते हैं।

शेयर चैट में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं

आजकल कौन नहीं चाहता कि उसके सोशल मीडिया ऐप पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हों।  क्या आप जानते हैं शेयर चैट में फॉलोअर कैसे बढ़ता है, वो भी इस पोस्ट में ओरिजिनल फॉलोअर बना रहता है।  दोस्तों शेयर चैट में फॉलोअर बढ़ाने के लिए आपको अपना अच्छा कंटेंट चाहिए, जी हां दोस्तों कंटेंट ही किंग है, अगर आपका कंटेंट यूनिक और ओरिजिनल है तो लोग आपका कंटेंट देखना पसंद करेंगे और दूसरों के साथ शेयर भी करेंगे ताकि आपका  फॉलोअर्स भी बढ़ते हैं।

इसके अलावा फॉलोअर बनने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी कंटेंट बनाना होगा।  इसके लिए आपको थोड़ा सा शोध करना होगा और देखना होगा कि सोशल मीडिया ऐप पर कौन सा टॉपिक ट्रेंड कर रहा है यानी मेरे कहने का मतलब है कि किस तरह का कंटेंट वायरल हो रहा है, आपको इससे संबंधित पोस्ट या वीडियो बनाना होगा, जिससे यह आसान हो जाएगा।  अपना अनुयायी बनाने के लिए।

इसी के साथ दोस्तों आपको भी सब्र रखना होगा, किसी भी सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सब्र की बहुत जरूरत होती है.  जब आप शेयर चैट पर वीडियो अपलोड करते हैं, तो हो सकता है कि आपको शुरुआत में आपका वीडियो दिखाई न दे, इसलिए आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आपको बहुत धैर्य की जरूरत होती है और आपको रोजाना वीडियो अपलोड करते रहना होता है तो दोस्तों ये थे share chat में फॉलोअर्स बढ़ाने के कुछ टिप्स।

जब आप शेयर चैट पर फॉलो करते हैं तो क्या होता है?

जब आप किसी सोशल मीडिया ऐप पर कोई पोस्ट देखते हैं, तो उसमें लिखा होता है कि इस पेज को फॉलो करें या कोई छोटा वीडियो देखें, आप इस पेज को फॉलो करने के लिए कहते हैं, लेकिन आपने किसी को फॉलो करने के बारे में क्या सोचा है?  हो जाता है?  यदि नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं है, आपको इस लेख में बने रहना है।

ये भी पढ़े :Computer Kya Hai , Mobile Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

Conclusion

दोस्तों इस लेख में आपने जाना हैं कि(share chat download kaise kare) शेयर चैट डाउनलोड कैसे करें। हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दिए गए लेख को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि(share chat download kaise kare) शेयर चैट डाउनलोड कैसे करें। तो हम उम्मीद करते हैं कि अब आप आसानी से शेयर चैट डाउनलोड कर सकते हैं और  अपने दोस्तों को भी  इस लेख को  share chat download करने के लिए बोल सकते हैं  और इस को सोशल मीडिया पर भी आप शेयर कर सकते हैं ताकि  दूसरों को भी इस लेख से  मदद मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *