Top 5 SPG Commando Kaise Bane | SPG commando के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में SPG Commando kaise bane (एसपीजी कमांडो कैसे बने) में स्वागत है आपका। आपने अक्सर बड़े-बड़े नेताओं के साथ एसपीजी कमांडो को देखा होगा और उन्हें देखकर आपके मन में भी एसपीजी कमांडो बनने की इच्छा हुई होगी, मैं आपको SPG Commando kaise bane (एसपीजी कमांडो कैसे बने) की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताऊंगी। इसलिए आपसे निवेदन है की आज के आर्टिकल SPG Commando kaise bane (How To Become a SPG Commando) को लास्ट तक पढ़े।

SPG कमांडो कैसे बने | How To Become a SPG Commando

एसपीजी कमांडो बनना बहुत जिम्मेदारी का काम है एसपीजी कमांडो बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगी। कमांडो बन्ना इतना आसान नहीं इसके लिए आपको पहले देश की अन्य सुरक्षा बलों में जिसे की BSF, CISF, CRPF, ITBP) मैं भर्ती होकर अपना सर्व श्रेष्ठ देना होगा। एसपीजी कमांडो की डायरेक्ट भर्ती नहीं निकलती, सेना में  कार्य करते करते ही एसपीजी कमांडो की वैकेंसी निकलती है समय पर आवेदन करके आप एसपीजी ज्वाइन कर सकते हैं।

ज्वाइन करने के बाद आपकी एसपीजी की स्पेशल ट्रेनिंग होगी। एसपीजी की भर्ती हर साल निकलती है क्योंकि एसपीजी में एक व्यक्ति एक ही साल की सर्विस दे सकता है इसके बाद उन्हें पूर्ण उनकी पुरानी पोस्ट पर भेज दिया जाता है। एसपीजी सभी सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ है यहां गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है।

एसपीजी कमांडो क्या होता है

एसपीजी (spg) कमांडो का फुल फॉर्म है ” special protection force” आप इनके नाम से ही समझ गए होंगे कि या एक स्पेशल फोर्स होती है जिन्हें देश के बड़े-बड़े नेता और वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। एसपीजी कमांडो बाकी कमांडो से खतरनाक और बुद्धिमान होते हैं इन्हें स्पेशल तरह की ट्रेनिंग देकर एसपीजी कमांडो बनाया जाता है। एसपीजी कमांडो दल का गठन 1984 प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किया गया था इन्हें विशेष रूप से प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है।

एसपीजी कमांडो की ट्रेनिंग कैसी होती है

एसपीजी कमांडो की ट्रेनिंग दुनिया की सबसे कठिन  ट्रेनिंग में से एक है एसपीजी कमांडो ट्रेनिंग में कमांडो को एक साधारण व्यक्ति से असाधारण व्यक्ति बना दिया जाता है इतना साहस और बल होता है जिसका कोई हिसाब नहीं। आ जाए तो एक तरह से यह आयरन मैन बन जाते हैं। फिजिकली स्ट्रांग होने के साथ-साथ इन्हें मॉडर्न हथियार और टेक्निक्स की भी ट्रेनिंग दी जाती है जिसके साथ साथ और भी एडवांस और खतरनाक हो जाते हैं। मंत्री की सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो इसके लिए इन्हें मल्टी टास्किंग बनाया जाता है। एसपीजी कमांडो को ट्रेनिंग के बाद खतरनाक और ऑटोमिक गन FNF–2000 दी जाती है।

एसपीजी कमांडो के पास कौन से हथियार होते हैं

एसपीजी कमांडो पूरी तरह से ऑटोमेटिक व खतरनाक हथियारों से लैस होते हैं। इनके पास FNF 2000 असाल्ट राइफल होती है और इनके पास ग्लोक 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है। एसपीजी कमांडो खुद की सेफ्टी के लिए लाइटवेट बुलेट प्रूफ वेस्ट पहनते हैं जो कि वजन में बहुत हल्की होती है यह बुलेट प्रूफ जैकेट 7 मीटर पास से चलाई गई गोलियां भी आसानी से झेल सकती है

इन्हें दिए जाने वाले जूते भी अलग तरीके के होते हैं वह किसी भी तरह की जमीन पर नहीं फिसलते। आसपास अच्छी नजर बनाए रखने के लिए इन्हें काला चश्मा दिया जाता है जो कि इनकी आंखों को हमलों से बचाने के लिए होते हैं काला चश्मा देने का एक कारण यह भी है कि लोगों को पता ना चले कि एसपीजी कमांडो किस तरह और किस पर नजर रखे हुए हैं।

एसपीजी कमांडो क्या करते हैं

एसपीजी कमांडो मुख्य रूप से देश के प्रधानमंत्री सुरक्षा का कार्य करते हैं उनकी सिर्फ एक ही जिम्मेदारी होती है प्रधानमंत्री को सुरक्षित रखना और उन्हें सुरक्षित एक जगह से दूसरी जगह ले जाना। अगर प्रधानमंत्री किसी विशेष कार्यक्रम में जा रहे होते हैं तो एसपीजी कमांडो उनके जाने से पहले उस जगह का मुआयना करते हैं वह पूरी तरह संतुष्टि के बाद ही प्रधानमंत्री को बुलाया जाता है।

यह भी पढ़े- Successful Youtuber kaise bane

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दौरान अगर उन पर कोई खतरा आ जाता है तो एसपीजी कमांडो के पास एक ब्लैक कलर का सूटकेस होता है असल में वह सूट केस नहीं एक लाइटवेट ब्लड प्रूफ सील्ड होती है जिसे खोलकर वह प्रधानमंत्री को चारों तरफ से कवर कर लेते हैं जिससे की गोलियां उन्हें ना लगे। इस सूटकेस के अंदर कुछ जब भी होती है जिनके अंदर पिस्टल भी रखी होती है जिसे जरूरत पड़ने पर वह इस्तेमाल किया जाता है।

निष्कर्ष

आशा करती हूँ की आपको आज का आर्टिकल SPG Commando kaise bane (एसपीजी कमांडो कैसे बने) पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी आज की पोस्ट आई है तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही कॉमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखना न भूलें। हमारी वेबसाईट पर आकर अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs- SPG Commando Kaise Bane

1. एसपीजी कमांडो की सैलेरी कितनी होती है

एसपीजी कमांडो की सैलरी लगभग 80000 से 100000 तक होती है।

2. क्या 12th के बाद एसपीजी कमांडो बन सकते हैं

एसपीजी कमांडो बनने के लिए पहले स्पेशल फोर्स जॉइन करना होगी।

3. एसपीजी कमांडो का कार्यकाल खत्म होने के बाद क्या करते है

उन्हें वापस उनकी पुरानी पोस्ट पर भेज दिया जाता है।

4. एसपीजी कमांडो क्या सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा करते हैं

जी हां और विदेश से आए दूसरे देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी कमांडो ही करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *