Stock Market Kya Hai | शेयर मार्केट क्या है और शेयर बाजार का काम कैसे सीखे? – हिंदी में

नमस्कार दोस्तों ! आज के आर्टिकल का विषय है Stock Market Kya Hai या शेयर मार्केट क्या है जिसमें हम स्टॉक मार्केट के विषय पर ही चर्चा करेंगे। दोस्तों दिन पर दिन Stock Market में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की संख्या बढ़ती जा रही है और कई लोग बिजनस के साथ – साथ स्टॉक मार्केट में भी अपना पैसा लगते हैं जिससे उन्हें भविष्य में काफी मुनाफा होता है। लेकिन आखिर ये Stock Market Kya Hai (शेयर मार्केट क्या है) और ऐसा क्या है जिससे Stock Market में निवेश करने के फायदे हैं। चलिए जानते हैं आज के आर्टिकल के माध्यम से की Stock Market Kya Hai (शेयर मार्केट क्या है) और इसमें निवेश करने के फायदे और नुकसान क्या है

Stock Market Kya Hai | शेयर मार्केट क्या है

Stock Market एक प्रकार का बाजार है जैसे हम समान खरीदने के लिए बाजार जाते हैं जहां कई लोग या तो खरीदी करते हैं या बेच रहे होते हैं। ठीक उसी प्रकार स्टॉक मार्केट भी एक प्रकार का बाजार हैं जहां पर लोग स्टॉक या शेयर्स खरीदते और बेचते हैं। लेकिन स्टॉक मार्केट में कई अन्य प्रकार की चीजें भी हैं जो आम मार्केट से बिल्कुल भिन्न हैं। क्योंकि स्टॉक मार्केट में कभी कभी तो ऐसा होता है की आपके खरीदे हुए शेयर्स से आपको कई गुना मुनाफा होता है या आपका सारा पैसा डूब जाता है। और फायदा होने की जगह आपका भारी नुकसान हो जाता है।

Stock Market कैसे काम करता है

स्टॉक मार्केट में दो तरह के ब्रोकर्स होते हैं, पहला फुल सर्विस ब्रोकर और दूसरा डिस्काउंट ब्रोकर। आइए इन दोनों के बारे में जानते हैं Full Service Broker – full service broker द्वारा आपको brokerage के अलावा और भी कई सुविधा दी जाती है। जैसे trade on phone ,relationship manager, और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए टिप्स भी ,आप जब चाहे Full services broker को कॉल करके  किसी भी .company share को खरीद वा बेच सकते है। इनके brokerage charges भी discount broker से कई ज्यादा होते है।

Discount Broker – discount broker द्वारा सिर्फ और सिर्फ brokerage की सुविधा दी जाती है मतलब आप सिर्फ शेयर खरीद वा बेच सकते है इसके अलावा आपको कोई पर्सनल टिप्स या फैसिलिटी नही दी जाती। इनका ब्रोकरेज चार्ज बहोत काम होता है।

Stock (Share) कितने तरह के होते हैं

अगर कहा जाए तो स्टॉक या शेयर बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन मुख्य रूप से स्टॉक को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। जो की इस प्रकार है,

Bonus Share – फ्री मे दिए गए शेयर को बोनस शेयर कहा जाता है। यह बिलकुल उसी तरह ही जैसे मॉल वा दुकानों पे एक पे एक फ्री समान मिलता है। बोनस शेयर कंपनी द्वारा अपने investors को company  के शेयर खरीदने पर दिया जाता है। बोनस शेयर देने क़े पीछे का कारण यहाँ हैँ की लोग ज़्यदा से ज़्यदा कंपनी क़े शेयर ख़रीदे, देखा जाये तो यह एक ट्रिक है जिससे investor कंपनी की तरफ अधिक ध्यान दे

Common Share – जब कोई कम्पनी अपने शेयर पब्लिक या common logo को बेचती है उसे कॉमन शेयर कहते है। Common shareholders का company से होने वाला प्रॉफिट या लॉस fix नही होता है।

Preferred Share – जब कम्पनी अपने शेयर किसी विशेष व्यक्ति या एक particular investor को बेचती है उन्हे preferred share कहते है।preferred  shareholders का कंपनी में एक हिस्सा fix होता है इन्हे profit या लॉस होने पर उतना है शेयर मिलता है जितना उनका fix है।

Stock Market में कैसे इन्वेस्ट करें

Stock Market में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको स्टॉक मार्केट से जुड़ी सभी छोटी – बड़ी बातों को समझ लेना चाहिए। इसके बाद आपको ब्रोकर के पास अपना डिमैट trading accont open करवाना पड़ता है इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड पेन कार्ड income certificate देना पड़ता है इसके बाद 3 से 7 दिनों मे आपका अककोन्ट ऑपेन हो जाता है इसके बाद आप trading कर सकते है stock खरीदने के लिए आपको दलाल की जरूरत पड़ेगी परंतु आज के समय मे NSE के नए rules के बाद आप बिना दलाल के अपने फोन से ही stock खरीद वा बेच सकते हो।

ये भी पढ़े- कलेक्टर कैसे बने

Stock या शेयर कैसे खरीदे

किसी भी कंपनी के शेयर या स्टॉक खरीदने के लिए पहले आपको उनके शेयर के बारे में सारी जानकारी निकाल लेना चाहिए। शेयर खरीदने के लिए आपका डिमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है इसलिए किसी ट्रस्टेड ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवाएं। उसके बाद आपको शेयर खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए। जो की इस प्रकार है,

  • 1. सबसे पहले मोबाइल में शेयर मार्केट वाली एप्लीकेशन ओपन करे .
  • 2. इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करे और जिस company का शेयर आपको खरीदना है उससे search करे.
  • 3. सर्च करने के बाद company के शेयर की कीमत देखे .
  • 4.इसके बाद आप कितने शेयर खरीदना चाहते है उनकी संख्या डाले.
  • 5. आप शेयर डिलीवरी लेना चाहते है तो cnc select करे और अगर intraday के लिए तो mis को चुने।
  • 6.आखिर में buy a share को राइट टू लेफ्ट स्वाइप करे आपका शेयर buy हो जाएगा.
  • 7. खरीदा हुआ शेयर 1 या 2 घंटे में आपके अकाउंट में show होने लगेगा।

Stock या शेयर कैसे बेचे

शेयर मार्केट में शेयर बेचना और खरीदना बहोत हीं आसान है। जिस भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग आप शेयर मार्केट क़े लिए कर रहे है उसमे लॉगिन कर निचे दिए गए निदेशो को फॉलो करें.

  • 1. सबसे पहले अपने अकाउंट क़े Portfolio में जायें जहा आपको आपके शेयर की कीमत वा संख्या पता चलेगी.
  • 2. इसके बाद आप जिस शेयर को बेचना चाहते है उसे सेलेक्ट करें  और उस पर क्लिक करे|
  • 3. इसके बाद शेयर की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जैसे की शेयर की कीमत.
  • 4. फिर आप जितने शेयर बेचना चाहते हो उतनी quantity सेलेक्ट करें वा price सेट करें
  • 5. इसके बाद आप यहाँ select करें की आपको शेयर मार्केट price पे बेचना है या अपने price पे आप शेयर को custom price पे भी बेच सकते है.
  • 6. अगर आपके पास पहले Actual Share आपकी holding मे पड़े है तो CNC को select करें और यदि  Intraday क़े लिए sell करना चाहते है तो MIS पर क्लिक करें.
  • 7.सबसे आखिर मे Swipe to Sell को राइट to लेफ्ट स्वाइप करें आपका शेयर sell हो जायेगा।

Top Stock Market Trading प्लेटफार्मस

वैसे आज क़े टाइम मे कई सारे प्लेटफॉर्म है जो ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान कर रहे है परंतु हम आपको कुछ टॉप क़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बताने वाले है जिन्हे use करके आप आसानी से शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग कर सकते है.

Angel oneGrow
BinomoOlymp Trade
Guru tradeUpstock
SBI TradingPaisa
HDFC securityDhani one Trading

ये कुछ बेस्ट और आसान trading app है जिन्हे आप आसानी से इस्तेमाल करके शेयर मार्केट मे trading कर सकतें है।

Stock Market में निवेश करने के फायदे

  • Stock market मे निवेश करना एक तरह से पैसों की saving करना है।
  • stock market में हम कम समय मे ज्यादा profit ले सकते है।
  • स्टॉक मार्केट में stock का भाव रातों रात दुगना हो सकता है जिससे हमें बडा फायदा हो सकता है।
  • government द्वारा investors को कई सुविधायें दी गई है।
  • अगर आपने किसी कंपनी मे invest किया है तो आपको उस कंपनी के product खरीदने पर 5% से 10% तक की छूट मिलती है।

Stock Market में निवेश करने के नुकसान

Stock market मे निवेश करने के अगर फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं। स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर आपको इस प्रकार के नुकसान हो सकते हैं, जैसे

  • Stock market में बिना जानकारी के निवेश करना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए घटक सिद्ध हो सकता है।
  • स्टॉक मार्केट में आपका पैसा कबी भी डूब सकता है
  • इन्वेस्ट करने के बाद आपका पैसा आप रिटर्न नहीं ले सकते रिटर्न लेने पर 30% cut कर ही आपको वापस किया जाता है
  • सही कंपनी में इन्वेस्ट ना करने पर आपका सारा पैसा डूब सकता है
  • इसमे होने वाले loss से आपकी life पर बुरा इफेक्ट पड़ सकता है
  • Share market को एक तरह का जुआ कहा जाता है इसी से आप समझ सकते हैं की यह कितना जोखिम भरा है।

निष्कर्ष

आशा करती हूँ आपको आज का आर्टिकल Stock Market Kya Hai (शेयर मार्केट क्या है )पसंद आया होगा। आज की पोस्ट में हमने को बताया की stock market kya hota hai और आप किस प्रकार से stock market में इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। और कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखना न भूले। हमारी वेबसाइट पर आने और अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs- Stock Market Kya Hai

Share Market क्या होता है

शेयर मार्केट एक तरह का प्लेटफॉर्म है जिसके हम किसी भी कंपनी के शेयर मे निवेश करते है। निवेश करने के बाद हम कंपनी के शेयर का भाव पता करते है अगर कंपनी के शेयर की कीमत बड़ती है तो हमे फायदा होता है।

Share Market में इन्वेस्ट कैसे करे

share market में इन्वेस्ट करने से पहले हम सभी कॉम्पनी के बारे मे पता करना बहुत जरूरी है की कॉनसी कंपनी के स्टॉक का भाव बढ़ रहा है और किसका स्टॉक सबसे नीचे है। ये सब जानकारी पता करने के बाद ही हम सही जगह अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है स्टॉक मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करने का टाइम 9:30 am से 3:00 pm तक का होता है इसके बाद मार्केट क्लोज़ हो जाता है।

स्टॉक एक्सचेंज क्या है

यह एक बाजार है जिधर पर स्टॉक की खरीद बिक्री या लेन देन होता है। जहां स्टॉक ब्रोकर या ट्रेडर्स स्टॉक को खरीद या बेच सकते हैं। जब कंपनी शेयर मार्केट से पैसे उठाना चाहे तो वह अपने स्टॉक को exchange list में जोड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *