नमस्कार दोस्तों YouTube per copyright videos ko monetize kaise kare क्या आप भी यही जानना चाहते है। क्या आप भी एक युटुब क्रिएटर है। और क्या आप भी यूट्यूब पर अपने वीडियोस पर लगने वाले कॉपीराइट से परेशान हैं। यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां दिन प्रतिदिन लाखों और करोड़ों क्रिएटर वीडियो अपलोड करते हैं।
ऐसे में हर क्रिएटर को अपना एक यूनीक कंटेंट बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करना होता है। अगर आपके वीडियोस पर कॉपीराइट आ जाए तो क्या करें तो चलिए हम आपको बताते हैं कि YouTube per copyright videos ko monetize kaise kare
YouTube Kya Hai
यूट्यूब एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर युटुब क्रिएटर वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। यूट्यूब गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली ही सर्विस है। वैसे आजकल लोगों में यूट्यूब का बहुत क्रेज है लोग यूट्यूब पर कैरियर बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं। विश्व के सभी देशों में यूट्यूब उपलब्ध है यूट्यूब कम से कम 50 भाषाओं में अलग-अलग देशों में चलाया जाता है। यूट्यूब पर प्रतिदिन लाखों वीडियोस अपलोड होते हैं। तो चलिए हम आपको आगे YouTube per corporate video ko monetize kaise karen यह बड़ी आसान भाषा में समझाते हैं।
YouTube Per Copyright Videos ko Monetize Kaise Kare
हर कोई यूट्यूब पर वीडियो डाल कर पैसा कमाना चाहते हैं परंतु वीडियो बनाने में मेहनत ना लगे इसके लिए हो किसी और का वीडियो चुरा कर उसे अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर देते हैं जिससे कि उनके युटुब चैनल पर कॉपीराइट आ जाता है। फिर वह वीडियो से कॉपीराइट हटाने की काफी कोशिश करते हैं परंतु कॉपीराइट नहीं हटा पाते। तो चलिए हम आपको बताते है कि YouTube per copyright videos ko monetize kaise karen।
- सबसे पहले जिस वीडियो पर कॉपीराइट आया हो उसे यूट्यूब से हटा दें।
- वीडियो हटाने के बाद उसे दोबारा एडिट करें।
- अगर वीडियो मैं कॉपीराइट आया है तो आप वीडियो को रोटेट या फिलिप करके पोस्ट करें।
- अगर वीडियो में सोंग्स की वजह से कॉपीराइट आया है तो उस सॉन्ग में अपनी ओरिजिनल वॉइस ऐड कर दें।
- अगर वीडियो में किसी पिक्चर की वजह से कॉपीराइट आया है तो उस फोटो को थोड़ा एडिट करके दोबारा से अपलोड कर दें
- कॉपीराइट से बचने के लिए वीडियो को छोटी-छोटी क्लिप में अपलोड करें।
- जिस यूट्यूब चैनल ने आप के वीडियो पर कॉपीराइट लगाया है उस चैनल के ऑनर से बात करें और उसे कॉपीराइट हटाने के लिए समझाएं।
- कॉपीराइट लगने के बाद आप कॉपीराइट को 90 दिन के अंदर हटवा सकते हैं।
- जितना हो सके यूट्यूब पर सिर्फ और सिर्फ अपना ओरिजिनल कंटेंट ही डालें।
- कॉपीराइट वीडियो से कॉपीराइट हटाने के लिए आप यूट्यूब को ईमेल भी भेज सकते हैं।
ये भी पढ़े- मोटापा कम कैसे करें
यूट्यूब पर किसी और का कंटेंट चोरी कर के अपलोड करना एक इलीगल प्रोसेस है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी भी यूट्यूब पर का कंटेंट कॉपी कर कर अपलोड करते हैं तो इससे आपके चैनल को ग्रो होने में काफी समस्या आएंगी। इसलिए यूट्यूब की पॉलिसी को ध्यान में रखकर ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें।
YouTube Video ko Monetize Kaise Kare
यूट्यूब पर वीडियोस को मोनेटाइज करने के लिए आपको ओरिजिनल वीडियो डालना होगा। ना हो सके हाई क्वालिटी वीडियोस अपलोड करें। साथ साथ जो वीडियो यूट्यूब पर ट्रेनिंग कर रहे हैं उन्हें एडिट करके भी आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
मैं आपको बताती हूं युटुब पर वीडियो को मोनेटाइज कैसे करें।
- पहले अपने फोन में यूट्यूब ओपन करें।
- यूट्यूब ओपन करने के बाद प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक।
- फिर अपने चैनल पर क्लिक करें।
- चैनल पर क्लिक करने के बाद इनेबल माय चैनल पर क्लिक करें।
- इसके बाद यूट्यूब की टर्म एंड पॉलिसी अच्छे से पढ़ ले
- आपको अपने वीडियो के सामने डॉलर $ का साइन दिखेगा
- डॉलर का साइन दिखने का मतलब है कि आपके वीडियो मोनेटाइज हो चुके हैं।
YouTube Channel ko Google AdSense Se Kaise Jode
गूगल ऐडसेंस यूट्यूब से कमाई का सबसे बड़ा जरिया है। आप अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस इनेबल करके एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। गूगल ऐडसेंस चालू करने से आपके वीडियो पर एड्स आने लगेंगे जिसके बदले यूट्यूब कंपनी आपको पैसे देगी। तो चलिए मैं आपको यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस से कैसे जोड़े बताती हूं।
- सबसे पहले यूट्यूब सेटिंग ओपन करें।
- चैनल पर क्लिक करे और मोनेटाइजेशन सेटिंग पर जाए।
- इसके बाद how will I paid पर क्लिक करें।
- इसके आगे associate and AdSense account पर क्लिक करे।
- इसके बाद फाइनल स्टेप में अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।
आपका अकाउंट गूगल ऐडसेंस से जुड़ने के बाद गूगल आपके चैनल को वेरीफाई करेगा इसके बाद आपके चैनल पर वीडियो से पहले ऐड आना चालू हो जाएंगे। और ऐड से होने वाली कमाई गूगल सीधे आपके बैंक अकाउंट में डिपाजिट कर देगा।
YouTube Videos pe Copyright Kyo Lagta Hai
जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी और चैनल का वीडियो चुरा कर या उसकी इनफार्मेशन कॉपी कर करके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हो तो जिस यूट्यूब चैनल का आपने यह वीडियो या जानकारी ली है उसके द्वारा आप पर कॉपीराइट लगा दी जाती है।
कॉपीराइट लगाने का मतलब होता है कि यह वीडियो जो आपने अपने चैनल पर अपलोड किया है इससे होने वाली सारी कमाई दूसरे यूट्यूब पर के पास जाएगी। अगर आप अपनी कमाई उसके साथ शेयर नहीं कर सकते तो आपको वह वीडियो डिलीट करना होगा। इसलिए जितना हो सके यूट्यूब पर खुद का ओरिजिनल कंटेंट ही पोस्ट करें।
आजकल यूट्यूब के पास ऐसी बहुत सारी थर्ड पार्टी कंपनियां हैं जो कॉपीराइट लगने पर ओरिजिनल यूट्यूब वीडियो क्रिएटर से बात करके आपका समझौता कराती है इस समझौते के अनुसार वीडियो से आने वाली कमाई का 70% हिस्सा वह youtuber लेता है वह शेष 30% आप को दिया जाता है।